logo-image

IPL MIvsRR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, बटलर ने खेली शानदार 94 रनों की नाबाद पारी

मुंबइ इंडियंस अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश करेगी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Updated on: 14 May 2018, 12:12 AM

मुंबई:

मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 20 आवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने बनाए। लुइस ने 42 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाए।

मुंबई की शुरुआत शानदार रही, लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की किफायती गेंदबाजी ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

आर्चर ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्टोक्स ने चार ओवर में 26 रन दिए। स्टोक्स को भी दो विकेट मिले।

राजस्थान की ओर से धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट को भी एक-एक विकेट मिला।

LIVE SCORE UPDATES:

# बटलर ने नाबाद 94 रन बनाए, जीत के साथ राजस्थान का स्कोर 171/3

# आखिरी बॉल पर बटलर ने लगाया छक्का और राजस्थान की 7 विकेट से जीत

# संजू सैमसन ने लगाया लगातार दो छक्का, अगले गेंद पर आउट भी हुए, हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट

# 18 गेंद पर राजस्थान को चाहिए 16 रन, 17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 153/2

# 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 144/2

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 132/2

# रहाणे 37 रन बनाकर आउट हुए, 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 118/2

# मेक्लेघन की किफायती गेंदबाजी, 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 104/1

# 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 99/1

# क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी, 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 86/1

# 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 83/1

# नौ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 71/1

# आठ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 66/1

# रहाणे और बटलर ने संभाली पारी, सात ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 58/1, स्ट्रैटेजिक टाइम आउट

# छह ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 51/1

# हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर लेकर आए, अच्छी गेंदबाजी, सिर्फ 7 रन दिए

# बटलर ने क्रुणाल पांड्या को लगाया चौका-छक्का, पांच ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 44/1

# ओवर में कुल 10 रन आए, चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 33/1

# तीन ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 23/1

# अजिंक्या रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए, दो ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 18/1

# एक ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 13/1

राजस्थान रॉयल्स को पहले ओवर में पहला झटका, बुमराह ने शॉर्ट का लिया विकेट

# राजस्थान की पारी शुरू, जोस बटलर और डीआर्सी शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए आए, सामने जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी छोड़ पर

# 20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 168/6

# मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 169 रनों का लक्ष्य

# हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर आउट, संजू सैमसन ने लिया शानदार कैच

19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 155/5

# उनादकट पर हार्दिक पांड्या का प्रहार, लगातार तीन बाउंड्री, दो छक्का, एक चौका

18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 136/5

17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 132/5

मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या आउट

# मुंबई के स्कोर की रफ्तार थमी, 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 128/4

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 123/4

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, ईशान किशन भी आउट, बेन स्टोक्स को मिला विकेट

14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 119/3

# मुंबई को तीसरा झटका, लेविस आउट, धवन कुलकर्णी ने लिया विकेट

# मुंबई पहुंचा 100 के पार, 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 102/2

एविन लेविस ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्द्धशतक, 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 98/2

इशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए, 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 89/2

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, जोफरा आर्चर की गेंद पर रोहित शर्मा भी आउट

 मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव 38 रन बनाकर आउट

# 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 86/0

# एविन लेविस अर्द्धशतक की ओर

श्रेयस गोपाल को लेविस ने लगाया लगातार दो छक्का, नौ ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 79/0

# आठ ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 62/0

श्रेयस गोपाल कसी हुई गेंदबाजी, सात ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 55/0

# छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 51/0

मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत कही जा सकती है, स्कोर 50 के पार

# दोनों ओपनर बल्लेबाज धीरे-धीरे गति को बढ़ाते हुए, पांच ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 40/0

# चार ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 34/0

# तीन ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 25/0

धवल कुलकर्णी गेंदबाजी के लिए आए, दो ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 20/0

# एक ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 14/0

सूर्यकुमार यादव और एविन लेविस बल्लेबाजी के लिए आए, सामने गेंदबाजी छोर पर कृष्णप्पा गौथम

राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला


टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एविन लेविस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ज्यां पाल ड्युम्नी, इशान किशन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, मिशेल मेक्लेघन, मयंक मारकंडे और जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), डीआर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफरा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।