logo-image

IPL latest News: आईपीएल में केकेआर के इस गेंदबाज को मिले 100 करोड़ रुपये

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में किस खिलाड़ी को कितने रुपये मिलेंगे, इस बात पर तमाम आईपीएल (IPL) प्रेमियों की नजर है लेकिन एक गेंदबाज को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आईपीएल में पहले ही मिल गए हैं. 

Updated on: 12 Jan 2022, 01:39 PM

नई दिल्ली :

IPL Latest News: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. 31 जनवरी तक दो नई टीमों लखनऊ टीम (Lucknow IPL Team) और अहमदाबाद टीम (Ahmedabad IPL Team) के कॉंट्रैक्ट खिलाड़ी सामने आ जाएंगे. इसके बाद 11-13 फरवरी को बेंगलोर में मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होंगे. इसमें कौन सा खिलाड़ी कितने करोड़ का बिकेगा इस पर सबकी नजर है  लेकिन इससे पहले ही एक गेंदबाज आईपीएल में ऐसा कारनामा कर चुका है, जो कोई अन्य गेंदबाज नहीं कर सका है. 

इसे भी पढ़ेंः इस दिन पता चल जाएंगे लखनऊ और अहमदाबाद की टीम के  तीन-तीन खिलाड़ी 

श्रीलंका के ऑलराउंडर और आईपीएल में केकेआर (KKR) के खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने का रिकॉर्ड बना लिया है, जो कोई अन्य गेंदबाज आज तक आईपीएल में नहीं कर सका है. सुनील नरेन की बात करें तो घातक गेंदबाजी के अलावा यह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि नरेन मूलतः गेंदबाज है लेकिन कई बार हीटर के तौर पर भी काम आते हैं. यह टी-20 करियर में 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं. सुनील नरेन को केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेन साल 2012 से  आईपीएल में खेल  रहे हैं और अभी तक 101 करोड़ रुपये बतौर सैलरी ले चुके हैं, जो की अभी तक आईपीएल में किसी और गेंदबाज को नहीं मिले. नरेन को साल 2012 से लेकर अभी तक आईपीएल में मिली सैलरी जोड़ ली जाए तो 101 करोड़ रुपये बनते हैं. गेंदबाजी में इस मुकाम तक अभी कोई नहीं पहुंचा है. शुरू से बात करें तो साल 2012 में नरेन को 3.5 करोड़ रुपये मिले थे और इसके बाद हर आईपीएल में उनके रेट बढ़े. साल 2018 से लेकर 2021 तक हर साल उन्हें 12.5 करोड़ रुपये मिले. इस बार उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हैं, जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने अब तक आईपीएल में करीब 58 करोड़ रुपये सैलरी ली है. तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार रहे, जिन्होंने 52 करोड़ रुपये कमाए. चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं. साल 2008 से लेकर 2020 तक उन्होंने आईपीएल खेला. इसमें कुल 48 करोड़ रुपये सैलरी मिली. इसके बाद पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं. उन्होंने 47 करोड़ रुपये कमाए.