/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/mike-jesson-kxip-59.jpg)
image courtesy- kings 11 punjab
न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर टीम से अगले होने की घोषणा की थी. हेसन ने लिखा, "मैंने पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
A message from me regarding @lionsdenkxippic.twitter.com/xOGfEw4LBq
— Mike Hesson (@CoachHesson) August 7, 2019
ये भी पढ़ें- Ind Vs WI: सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, कोहली भी आएंगे लपेटे में
हेसन ने आगे कहा, ''हालांकि, मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. मुझे यकीन है कि सफलता उनसे ज्यादा दूर नहीं है. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं." बता दें कि हेसन केवल 10 महीने तक ही किंग्स 11 पंजाब टीम के कोच रहे.
ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिस गेल के साथ शेयर की तस्वीर, जानें इसके पीछे का राज
हेसन का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब विश्व कप के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कोच का करार बढ़ाने से इंकार कर दिया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं.
Source : IANS