logo-image

IPL History: KXIP को हराकर Gautam Gambhir की KKR ने साल 2014 में जीता था दूसरा खिताब

साल 2014 में खेले गए IPL के 7वें सीजन में गौतम गंभीर की Kolkata Knight Riders ने George Bailey की Kings 11 Punjab को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था.

Updated on: 14 Mar 2020, 02:50 PM

नई दिल्ली:

IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बच गया है. ऐसे में दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग IPL में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 29 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2020 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनर-अप चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2019 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था. आज हम यहां IPL के 7वें सीजन की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो साल 2014 में खेला गया था.

ये भी पढ़ें- IPL History: MS Dhoni की CSK को हराकर रोहित शर्मा की MI ने साल 2013 में जीता था पहला खिताब

1 जून, 2014 को खेला गया था फाइनल
आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला 1 जून, 2014 को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. साल 2014 में खेले गए IPL के 7वें सीजन में गौतम गंभीर की Kolkata Knight Riders ने George Bailey की Kings 11 Punjab को 3 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था. कोलकाता नाइट राइडर्स जहां पहले क्वालिफायर मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब को हराकर फाइनल में पहुंची थी तो वहीं दूसरे क्वालिफायर में किंग्स 11 पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 24 रनों से हराकर IPL के 7वें सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री रद्द

रॉबिन उथप्पा ने जीता था Orange Cap
IPL के 7वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन का Orange Cap जीता था. उथप्पा ने IPL के 7वें सीजन की 16 पारियों में 660 रन बनाकर Orange Cap की दौड़ में सबसे ऊपर रहे थे और इस पर कब्जा जमाया था. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने Purple Cap जीता था. मोहित ने 16 पारियों में 23 विकेट लेकर Purple Cap की जंग में पहला स्थान हासिल किया था.