/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/02/ipl-trophy-twitter-46.jpg)
IPL 2020 News Update( Photo Credit : ट्वीटर )
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल 13 के शेड्यूल पर आखिरी मोहर लग गई है. मीटिंग में तय किया गया है कि आईपीएल 2020 यूएई में ही होगा और यह 19 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा, यानी आईपीएल का फाइनल अब दस नवंबर को खेला जाएगा. साथ ही पता चला है कि पूरे आईपीएल में कुल दस डबल हेडर मैच होंगे. यानी दस दिन दो मैच होंगे. साथ ही मैच शुरू होने का समय शाम साढ़े सात बजे होगा.
The #BCCI (@BCCI) has decided that #IPL13 to be played from September 19 to November 10. There will be 10 double headers with evening games starting at 7:30 PM IST.@IPL#Cricket#IPL2020pic.twitter.com/MvhOsXFWU5
— IANS Tweets (@ians_india) August 2, 2020
आईपीएल 2020 के लिए आज का दिन बहुत खास है. पहले से ही तय था कि आज यानी रविवार शाम को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी. हालांकि अभी तक आईपीएल 13 को यूएई में कराने के लिए केंद्र सरकार से परमीशन नहीं मिली है. खेल मंत्रालय से तो परमीशन मिल गई है, लेकिन गृह और विदेश मंत्रालय से मंजूरी के लिए बीसीसीआई इंतजार कर रहा था. आज की बैठक में संभावना यह भी थी कि आईपीएल का पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है. अब यह बैठक करीब करीब खत्म हो गई है और कई बड़ी खबरें निकल कर सामने आई हैं.
बीसीसीआई (@BCCI) ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया है जिसमें 10 डबल हैडर यानी दिन में दो मैच शामिल हैं और शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे से होगें। #IPL2020pic.twitter.com/MFwDQCKSzJ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 2, 2020
आईपीएल यूएई में ही होगा यह अब पूरी तरह से पक्का हो गया है. वहीं आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा. दस दिन डबल हेडर मैच होंगे और मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से शुरू होंगे.
Source : Sports Desk