फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का निधन
मनोहर लाल खट्टर ने अदिति योजना का किया शुभारंभ, बोले- विकसित भारत हमारा लक्ष्य
रायपुर : जल जीवन मिशन पर गरमाया सदन, भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव के बीच तीखी बहस
असम का मामला देश के बाकी हिस्सों से अलग है : हिमंत बिस्वा सरमा
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
तेजस्वी का बस चले तो वह सत्ता की लालच में बिहार को गिरवी रख देंगे : जीवेश मिश्रा
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर

IPL Final: जीत पर खुश कप्तान रोहित , फ्यूचर के लिए बोली ये बात

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीत की आदत बनाये रखना महत्वपूर्ण था जिसमें उनकी टीम सफल रही.

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीत की आदत बनाये रखना महत्वपूर्ण था जिसमें उनकी टीम सफल रही.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Rohit

रोहित शर्मा( Photo Credit : https://www.iplt20.com)

 मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)  के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीत की आदत बनाये रखना महत्वपूर्ण था जिसमें उनकी टीम सफल रही. मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पिछले आठ साल में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता और रोहित ने कहा कि पूरे सत्र में वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. रोहित ने कहा, ‘‘जिस तरह से पूरे सत्र में हमारी टीम ने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने टूर्नामेंट के शुरू में कहा था कि हमें जीत की आदत बनाये रखने की जरूरत है.

Advertisment

.

हम इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते थे. हमने पहली गेंद से अपने प्रयास शुरू किये और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सहयोगी स्टाफ को भी बहुत श्रेय जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिये उचित संतुलन तलाशना था. मैं उन कप्तानों में नहीं हूं जो खिलाड़ियों के पीछे पड़ा रहे.  उनमें आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है. क्रुणाल, हार्दिक और पोलार्ड लंबे समय से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.  मुंबई इंडियन्स ने फाइनल में राहुल चाहर को अंतिम एकादश में नहीं रखा और रोहित ने इसे रणनीतिक फैसला बताया.

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल नहीं खेल पाया और ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि वह यह समझे कि उसने कुछ गलत नहीं किया और यह रणनीतिक चाल थी. हमने यह भी सुनिश्चित किया कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें।. रोहित को रन आउट होने से बचाने के लिये सूर्यकुमार ने अपना विकेट गंवाया, इस बारे में मुंबई के कप्तान ने कहा, ‘‘वह जिस तरह की फार्म में है मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवाना चाहिए था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की. मुंबई के कोच माहेला जयवर्धने ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों पर शुरू से किसी तरह का दबाव नहीं बनाया और उन्हें स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी.  जयवर्धने कहा, ‘‘हमने बहुत अच्छी तैयारियां की थी और हमने चीजों को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया और यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं बने. लंबे शॉट लगाना मुंबई के डीएनए में है.  हमने इस बार संतुलन स्थापित करने की कोशिश की.  उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम खिलाड़ियों की मदद करने और उन्हें उनकी भूमिका समझाने की है.  

Source : Bhasha/News Nation Bureau

ipl-2020 mumbai indians vs delhi capitals
      
Advertisment