logo-image

CSK vs RR : चेन्नई, राजस्थान मुकाबले की ये हो सकती है प्लेइंग 11, कांटेदार रहेगा मुकाबला

CSK vs RR Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला होना है.

Updated on: 27 Apr 2023, 08:35 AM

नई दिल्ली:

CSK vs RR Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला होना है. मतलब नंबर 1 और 2 की टीम में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. चेन्नई की बात करें तो टीम सही ट्रेक पर जा रही है. लगातार मैच धोनी अपने नाम करते जा रहा हैं. वहीं राजस्थान पिछला मुकाबला भले ही हार कर आई है, पर टीम ने दिखा दिया है कि मैच विनर की टीम में कोई कमी नहीं है. मुकाबला जयपुर के स्टेडियम में हैं. राजस्थान के लिए थोड़ी राहत की बात हो सकती है. चेन्नई अगर इस मुकाबले को जीत जाती है तो प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर देगी. राजस्थान की जीत टीम के लिए मजबूती देगी. आपको बताते हैं कि आज के मैच में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज

जयपुर पिच की बात करें तो स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. अभी तक ज्यादा मुकाबले इस पिच पर नहीं हुए हैं. लेकिन इतना तो साफ है कि दोनों टीमों के स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c/wk), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई की टीम

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

राजस्थान की टीम

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, अब्दुल बसिथ, आकाश वशिष्ठ, डोनावन फरेरा, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, रियान पराग, जो रूट, एडम ज़म्पा, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौर.