/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/19/pc-34-40-47.jpg)
mitchell_starc( Photo Credit : social media)
IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 नीलानी में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क को खरीदा है. बता दें कि IPL Auction 2024 में मिचेल स्टार्क ने, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. इससे कुछ देर पहले इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब पैट कमिंस के नाम ही था, जिन्हें सनराजइर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में अब मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं...
गौरतलब है कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, जिसपर केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच लगातार बिडिंग की होड़ के बाद 24.75 करोड़ की रिकॉर्ड बोली पर केकेआर ने आखिरकार बाजी मार ही ली... ऐसे में महज चंद मिनटों पहले जो रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के नाम था, वो अब मिचेल स्टार्क की निलामी के बाद धराशाही हो गया...
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 नीलानी की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. तमाम यूजर्स लगातार एक के बाद एक अलग-अलग प्लेयर्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच इस सीजन के सबसे मंहगे दोनों खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के ही हैं, लिहाजा यूजर्स इसपर काफी आक्रोशित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि, जो लोग पूर्व में भारत के World Cup 2023 की हार का मातम बना रहे थे, और ऑस्ट्रेलिया को खूब कोस रहे थे, वही लोग अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगा रहे हैं. इसका मतलब है कि हमारा सारा पैसा ऑस्ट्रेलिया में जा रहा है. भारत में नहीं रुक रहा है. हालांकि इसपर अन्य यूजर्स अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं.
Kavya Maran bought Pat Cummins for 20 cr #IPL2024Auctionpic.twitter.com/MAGsiBeoFQ
— Ankit (@revengeseeker07) December 19, 2023
This is how dad's lil princess do 🤦🏻♂️ 20 Cr pic.twitter.com/2H8t47qBYf
— நாய்க்குட்டி (The Dog) (@KuttyNaai_) December 19, 2023
Source : News Nation Bureau