IPL Auction 2020 : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के बारे में सबसे पहले यहां जानिए

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए. दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राडडर्स ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IPL Auction 2020 : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के बारे में सबसे पहले यहां जानिए

कोलकाता नाइट राइडर्स( Photo Credit : https://twitter.com/KKRiders/status/1207602109794832385)

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गये। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राडडर्स ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा. कमिंस के टीम के साथ जोड़ने के लिए लिए दिल्ली कैपिटल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होड़ दिखी, लेकिन उनकी बोली प्रक्रिया में शामिल होने के बाद केकेआर ने सबसे अधिक 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगायी. कमिंस ने आईपीएल के 25 मैचों में अब तक 32 विकेट लिये है जहां उन्होंने प्रति ओवर लगभग छह रन दिये थे. कमिंस ने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के मामले में बेन स्टोक्स का रिकार्ड तोड़ा जिन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 2017 में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. नीलामी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खासी दिलचस्पी दिखायी. पंजाब की टीम 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगा कर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल में नीलामी में 42.70 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि के साथ शामिल हुआ.

Advertisment

मैक्सवेल और कमिंस दोनों ने आईपीएल के पिछले सत्र से नाम वापस ले लिया था. इस नीलामी में बड़ी रकम पाने वालों में दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस भी शामिल रहे जिनके लिए रायय चैलेजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगायी. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेलडन कोटरेल की मूल कीमत 50 लाख रुपये थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके लिए दिल खोलकर खर्च किया और साढ़े आठ करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा. क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने मूल कीमत दो रुपये में खरीदा. इससे पहले इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगायी.

कमिंस और मोर्गन के लिए दिल खोल कर पैसा खर्च करने के बारे में पूछे जाने पर केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, मोर्गन पिछले कुछ समय से फार्म में है. मोर्गन टीम के नेतृत्व समूह में हमें मजबूती प्रदान करेंगे. और कमिंस के स्तर का खिलाड़ी वह गेंद और बल्ले से टीम को काफी कुछ दे सकता है. मैक्सवेल ने मानसिक परेशानी से निजात पाने के लिए हाल में क्रिकेट से विश्राम लिया था. टीम में उनकी वापसी पर किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे मध्यक्रम मजबूत होगा. उन्होंने कहा, हम उन्हें टीम में शामिल करना चाहते थे. हमारे लिए मध्यक्रम में थोड़ी चिंताएं थी और यह परेशानी पहले भी रही है. वह टीम के बारे में अच्छे से जानते है. मैक्सवेल के आस्ट्रेलियाई साथी तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियन्स ने आठ करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा जबकि आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रूपये में खरीदा. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को आईपीएल के पहले सत्र के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा. वह इस नीलामी में डेढ़ करोड़ रुपये की मूल कीमत के साथ शामिल हुए थे. केकेआर ने उन्हें पिछले सत्र के बार रिलीज कर दिया था. भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को इस नीलामी में काफी नुकसान उठाना पड़ा 2018 में 11.5 करोड़ और 2019 में 8.5 करोड़ रुपये की बोली पाने वाले इस खिलाड़ी को एक बार फिर राजस्थान रायल्य ने खरीदा लेकिन लेकिन सिर्फ तीन करोड़ रूपये में. भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके पीयूष चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रूपये में खरीदा. इस नीलामी में भारतीय टेस्ट विशेषज्ञों चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को निराशा हाथ लगी जिनके लिए किसी भी प्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कोई खरीदार नहीं मिला. आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने युवा खिलाड़ियों के लिए भी खजाने खोल दिये सनराइजर्स हैदराबाद ने झारखंड के बल्लेबाज विराट सिंह और भारतीय अंडर-19 टीम के मौजूदा कप्तान प्रियम गर्ग को एक समान 1.90 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा. भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रायल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. जायसवाल कभी पानी पूरी बेचा करते थे. राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई किंग्स इलेवन ने चार करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा. उनकी मूल कीमत 20 लाख रूपये थी. इस बोली प्रक्रिया में कुल 338 खिलाड़ी शामिल हैं. 

Source : भाषा

Vivo Ipl 2020 kolkata-knight-riders Ipl 2020 Auction Time Kkr Team Profile Pat Cummins Ipl 2020 Auction Ipl Auction 2020 kolkata
      
Advertisment