IPL 2026 Retention List Live Update: रिटेंशन लिस्ट हुई जारी, जानिए किस फ्रेंचाइजी ने किसे किया रिलीज

IPL 2026 Retention List Live Update: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं किन्हें रिटेन किया और किन्हें रिलीज किया.

IPL 2026 Retention List Live Update: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं किन्हें रिटेन किया और किन्हें रिलीज किया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2026 Retention List Live Update mi csk rcb srh pbks kkr rr dc gt lsg retained and release players list full squad

IPL 2026 Retention List Live Update mi csk rcb srh pbks kkr rr dc gt lsg retained and release players list full squad

IPL 2026 Retention List Live Update: आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं कि जिन्हें उन्होंने रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है और जिन्हें नीलामी का रास्ता दिखाया है. इस लाइव आर्टिकल को रीफ्रेश करने पर आपको रिटेंशन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें मिलती रहेंगी.

Advertisment
  • Nov 15, 2025 17:45 IST

    दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डू प्लेसिस समेत इन प्लेयर्स को किया रिलीज

    दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले स्टार प्लेयर्स जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, मोहित शर्मा और सेदिकुल्लाह अटल को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा DC ने दर्शन नालकंडे और मनवंत कुमार को भी रिलीज किया है.



  • Nov 15, 2025 17:42 IST

    मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

    मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले बेवन जैकब्स, के श्रीजीत, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, लिजार्ड विलियम्स, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान और रीस टॉपली को रिलीज कर दिया है.



  • Nov 15, 2025 17:40 IST

    गुजरात टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज

    गुजरात टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गैराल्ड कोइट्जी और कुलवंत खेजरोलिया के नाम शामिल हैं.



  • Nov 15, 2025 17:38 IST

    राजस्थान रॉयल्स ने 4 खिलाड़ी किए रिलीज

    राजस्थान रॉयल्स ने कुल 4 प्लेयर्स को रिलीज किया है, जिसमें 2 ट्रेड किए हैं और 2 को नीलामी का रास्ता दिखाया है. फ्रेंचाइजी ने वानिंदु हसंरगा और मथीशा पथिराना को रिलीज करके नीलामी में भेजा है. जबकि संजू सैमसन को सीएसके और नितीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड करके अपनी टीम में जोड़ा है.



  • Nov 15, 2025 17:32 IST

    RCB ने 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. इसमें लियाम लिविंगस्टन, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम शेफर्ट, मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भांडगे और मोहित राठी के नाम शामिल हैं.



  • Nov 15, 2025 17:27 IST

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 बड़े खिलाड़ी किए रिलीज

    आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने इस बार कई बड़े बदलाव किए हैं और उन्होंने अपनी टीम के कोर प्लेयर्स को ही नीलामी का रास्ता दिखाया है. इसमें आंद्रे रसेल, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्किया को बाहर किया है. वाकई केकेआर की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट ने सभी को हैरान किया है.



  • Nov 15, 2025 17:26 IST

    पंजाब किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

    आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स की टीम, जिसे सबसे ज्यादा संतुलित माना जा रहा है. उसने 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. इसमें 3 विदेशी और 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जोस इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलीदप सेन और प्रवीन दुबे को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है.



  • Nov 15, 2025 17:25 IST

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 खिलाड़ी किए रिलीज

    चेन्नई सुरप किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें 2 विदेशी खिलाड़ी हैं और 7 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. रिलीज प्लेयर्स की बात करें, तो फ्रेंचाइजी ने राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र,विजय शंकर, शेख राशीद, कामलेश नगरकोटी और मथीशा पथिराना को रिलीज किया है.



  • Nov 15, 2025 17:08 IST

    केकेआर ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पुराने खिलाड़ी आंद्रेल रसेल को रिलीज कर दिया है. रसेल अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में जाएंगे.



  • Nov 15, 2025 16:45 IST

    रवींद्र जडेजा की सैलरी हुई कम

    आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. इस बीच उनकी सैलरी में कटौती देखने को मिल रही है. जहां, पिछले सीजन CSK की ओर से उन्हें 18 करोड़ रुपये सैलरी मिल रही थी, वहीं अब जडेजा को RR की ओर से 14 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलेगी.



  • Nov 15, 2025 16:21 IST

    चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान में हुई बड़ी ट्रेड

    आईपीएल 2026 के रिटेंशन लिस्ट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रे़ड डील हुई. ये आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील बताई जा रही है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और संजू सैसमन के लिए ट्रेड किया है. संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा राजस्थान का हिस्सा बन गए हैं.



  • Nov 15, 2025 16:05 IST

    कई टीमों की रिटेंशन लिस्ट पर रहेगी फैंस की नजर

    आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसे टीमों की रिटेंशन लिस्ट पर सभी की नजरें रहेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में कई बदलाव करना चाहती है. ऐसे में टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.



  • Nov 15, 2025 15:55 IST

    कितने बजे होगा रिटेंशन?

    IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची घोषित करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, शाम 5 बजे है यानि शनिवार को शाम 5 बजे से रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी.



IPL 2026 IPL 2026 Retention List
Advertisment