/newsnation/media/media_files/2025/12/17/ipl-2026-auction-star-players-who-went-unsold-devon-conway-deepak-hooda-jonny-bairstow-2025-12-17-10-32-21.jpg)
IPL 2026 Auction: इन 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, कभी IPL पर किया करते थे राज
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए सभी 10 फ्रेंचाईजियों ने अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं. कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने, वह अब इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को भी अंत में खरीदार मिल ही गए. इस बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो एक वक्त पर आईपीएल में राज किया करते थे लेकिन आईपीएल 2026 से पहले उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
जैक फ्रेजर मैक्गर्क (2 करोड़)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क की कहानी अर्श से लेकर फर्श तक की है. आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था. लेकिन उन्होंने 6 मुकाबलों में सिर्फ 38 रन ही बनाए, जिसके चलते आईपीएल 2026 ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. मैक्गर्क ने 2 करोड़ बेस प्राइस रखा था.
डेवोन कॉन्वे (2 करोड़)
डेवोन कॉन्वे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 3 सीजन खेले. आईपीएल 2023 उनके लिए सबसे बेहतरीन साल रहा. उन्होंने 16 मुकाबलों में 672 रन बनाए थे. लेकिन आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से 6 मैचों में 156 रन ही निकले. जिसके चलते चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया. 34 वर्षीय इस बल्लेबाज को अपने खेमे में जोड़ने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 All Team Full Squad: ऑक्शन के बाद ऐसा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, CSK में युवा प्लेयर्स की भरमार
दीपक हुड्डा (75 लाख)
दीपक हुड्डा आईपीएल के नामी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया और यही सीजन उनके करियर का सबसे खराब साल रहा. आईपीएल 2025 में दीपक 7 मुकाबलों में 6 की औसत से सिर्फ 31 रन ही बना पाए. 75 लाख के बेस प्राइस के बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
Deepak Hooda and Jamie Smith go unsold again!#IPL2026#IPLAuction
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 16, 2025
जॉनी बेयरस्टो (1 करोड़)
साल 2019-20 में इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी आईपीएल 2026 में कोई खरीदार नहीं मिला. मुंबई इंडियंस ने उन्हें पिछले साल आधे सीजन में रयान रिकल्टन के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया था. 2 मुकाबलों में उन्होंने 47 रन बनाए, एमआई उन्हें खरीदना चाह रही थी कि लेकिन महज 2.44 करोड़ के पर्स के कारण दांव नहीं खेल पाए.
चेतन साकरिया (75 लाख)
चेतन साकरिया ने आईपीएल 2021 में पदार्पण करने के बाद सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को इसी के चलते साल 2021 में ही टीम इंडिया में खेलने का मौका भी मिला. 20 आईपीएल मैचों में उन्होंने इतने ही विकेट लिए हैं, 75 लाख बेस प्राइस होने के बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
यह भी पढ़ें - CSK Full Squad: संजू को किया ट्रेड, अनकैप्ड भारतीयों पर लुटाए 28.40 करोड़, IPL 2026 में ऐसा है CSK का स्क्वाड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us