IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 19वें सीजन से पहले का ऑक्शन खत्म हो चुका है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में क्रिकेट के इस महाकुम्भ का आयोजन हुआ. जिसमें कुल 359 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ. सभी 10 फ्रेंचाईजियों की ओर से कुल 77 खिलड़ियों को खरीदा गया है, जिन पर कुल 215 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी साबित हुए. उनके अलावा प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने सुर्खियां बटोरी, चेन्नई सुपर किंग्स ने इन दोनों खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ की राशि दे दी. आइए जानते हैं आईपीएल 2026 ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी कहां गया और कौन से खिलाड़ी अनसोल्ड रहे.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: कौन हैं प्रशांत वीर? चेन्नई सुपर किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदकर बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर