IPL 2025: आखिर सऊदी अरब में ही क्यों आयोजित हो रहा मेगा ऑक्शन, वजह बेहद दिलचस्‍प, नहीं जानते होंगे 99% लोग!

IPL 2025 Mega Auction सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित हो रहा है. ये आयोजन 24 और 25 नवंबर यानी दो दिनों तक चलेगा. ये दूसरी बार है जब ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित हो रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025: आखिर सऊदी अरब में ही क्यों आयोजित हो रहा मेगा ऑक्शन, वजह बेहद दिलचस्‍प, नहीं जानते होंगे 99% लोग!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025) शुरू होने में अभी कई महीने बाकी हैं. मगर अभी से खबरें छाई हुई हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित हो रहा है. ये कार्यक्रम 24 और 25 नवंबर यानी दो दिनों तक चलेगा. ये दूसरी बार है जब ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित हो रहा है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर सऊदी अरब में ही क्यों आयोजित हो रहा मेगा ऑक्शन. वजह, बेहद दिलचस्प है. हालांकि ये यकीन से कहा जा सकता है कि 99 फीसदी लोग उसके बारे में नहीं जानते होंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: संदीप शर्मा के लिए ‘जादुई’ साबित हुई धोनी की ये सलाह, पूरी तरह से बदल गया IPL में खेलने का तरीका!

IPL 2025 मेगा ऑक्शन क्यों अहम?

ऑक्शन को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी कमर कस चुकी हैं, वे अपने बजट के मुताबिक अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को खरीदना चाहती हैं, इसलिए अभी से वे युद्धस्तर पर प्लानिंग में जुटी हुई हैं. फ्रेंचाइजी के लिए मेगा ऑक्शन कई मायनों में अहम होता है, क्योंकि इससे वे अगले तीन साल के लिए खिलाड़ियों को खरीद कर एक मजबूत टीम को बनाती हैं. साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की भी इस मेगा ऑक्शन पर काफी उत्साह के साथ नजर रहती है, क्योंकि वे जानना चाहते हैं कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर किस टीम के लिए खेलेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जेद्दाह पर टिकीं रिकी पोंटिंग की निगाहें, आखिर Mega Auction को लेकर दिमाग में क्या चल रहा?

कितने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन?

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 को लेकर विदेशी खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक या दो नहीं बल्कि 16 देशों के 409 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें सबसे अधिक 91 दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52, वेस्ट इंडीज के 33 खिलाड़ियों हैं. इसके अलावा कुछ अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं 1,165 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा

सऊदी अरब में क्यों हो रहा मेगा ऑक्शन?

यह पहली बार नहीं है जब खिलाड़ियों की नीलामी भारत से बाहर हो रही है. पिछली बार, खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका-कोला एरेना (Coca-Cola Arena) में हुई थी. इस बार ये आईपीएल मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में हो रही है. इसकी वजह है सऊदी अरब आईपीएल में खासा रूचि दिखा रहा है, देश को इस खेल में बड़ा अवसर दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

हाल ही में सऊदी कंपनी अरामको (Aramco) आईपीएल के प्रायोजकों में से एक थी. हालांकि, कंपनी ने बाद में अपनी साझेदारी को खत्म कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब इंडियन प्रीमियर लीग में इन्वेस्ट करने के लिए इच्छुक है, लेकिन आईपीएल की संरचना में तकनीकी और कानूनी जटिलताओं के कारण इस मोर्चे पर अभी तक कोई काम नहीं पाया. हालांकि, सऊदी अरब में होने वाली आईपीएल नीलामी से ये मैसेज जरूर जाता है कि देश की किसी न किसी रूप में क्रिकेट के स्टैकहोल्डर्स की नजर में है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

 

Cricket ipl mega auction 2025 ipl mega auction 2022 date ipl mega auction kab hai Sport News ipl mega auction news ipl mega auction news in hindi IPL mega auction IPL 2025 sport news in hindi ipl Sport News Hindi indian premier league IPL Mega Auction Date Explainer
      
Advertisment