IPL 2025 Delhi Capitals Head Coach: आईपीएल 2025 से पहले रिकी पोंटिंग और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. यानि अब अपकमिंग सीजन में पोंटिंग दिल्ली के हेड कोच नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी के इस एनाउंसमेंट के बाद हर किसी के जहन में सवाल आ रहा है कि अब दिल्ली का अगला हेड कोच कौन होगा? दिल्ली में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने बताया है कि अब DC का अगला हेड कोच कौन होगा...
कौन होगा DC का अगला हेड कोच?
रिकी पोंटिंग के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के सवाल पर सौरव गांगुली ने रिएक्ट किया है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गांगुली ने खुलासा किया है कि वह खुद अब दिल्ली के नए हेड कोच होंगे. उन्होंने कहा, 'IPL 2025 के लिए मुझे प्लानिंग करनी होगी. मैं एक बार तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL का खिताब जीतना चाहता हूं. मेगा ऑक्शन अगले साल है. इसलिए मैंने अभी से योजना बनानी शुरू कर दी है. रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच नहीं होंगे. जेफ्री बॉयकॉट सही थे, क्योंकि पोंटिंग पिछले 7 सालों में फ्रेंचाइजी को आगे नहीं ले जा सके. मुझे फ्रेंचाइजी से बात करनी है और उनसे भारतीय कोचों को रखने के लिए कहना है. मैं हेड कोच बनूंगा. आगे देखते हैं कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं.'
पोंटिंग की कोचिंग में कैसा रहा दिल्ली का प्रदर्शन?
2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया था. लेकिन, पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली एक भी टाइटल नहीं जीत सकी. हालांकि, उनके कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार (IPL 2020) में फाइनल तक का सफर तय किया. वहीं, 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स अभी भी पहली ट्रॉफी जीतने के लिए बेकरार है. हालांकि, आईपीएल 2024 में पोटिंग की कोचिंग और ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 6वें स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी. अब देखने वाली बात होगी कि सौरव गांगुली की कोचिंग में DC किस मुकाम तक पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल
Source : Sports Desk