IPL 2025: LSG vs DC मैच मे बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड , कुलदीप यादव हासिल कर सकते हैं बड़ा कीर्तिमान

IPL 2025: लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा इस सीजन का 40वां मुकाबला. इस मैच मे 5 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. कुलदीप यादव अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं.

IPL 2025: लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा इस सीजन का 40वां मुकाबला. इस मैच मे 5 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. कुलदीप यादव अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025: These 5 big records can be made in LSG vs DC match 40th today match

IPL 2025: LSG vs DC मैच मे बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड , कुलदीप यादव हासिल कर सकते हैं बड़ा कीर्तिमान

IPL 2025: आईपीएल 2025 मे आज लीग स्टेज का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.  यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि सीजन की शुरुआत में जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था तब दिल्ली ने जीत हासिल की थी. अब लखनऊ के पास हिसाब बराबर करने का मौका है. इस मैच कई रिकॉर्ड बन सकते है. आइए जानते हैं आज के मैच में कौन-कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.

Advertisment

1. केएल राहुल पूरे कर सकते हैं IPL में 5000 रन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरते ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल एक बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े होंगे. राहुल ने अब तक 4,949 रन बनाए हैं और उन्हें 5000 रन के क्लब में एंट्री के लिए सिर्फ 51 रन की दरकार है. राहुल का औसत 45.82 और स्ट्राइक रेट 135.70 का रहा है, जिसमें 4 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं.

2. कुलदीप यादव के निशाने पर 100 विकेट

दिल्ली के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर सकते हैं. उन्होंने अब तक 91 मैचों में 99 विकेट चटकाए हैं. इस सीजन में कुलदीप 7 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकोनॉमी रेट भी शानदार 6.25 का रहा है. एक विकेट और लेते ही कुलदीप यादव इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.

3. मार्करम लगा सकते है टी20 करियर का 400वां चौका?

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर एडेन मार्करम इस सीजन में अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने 8 मैचों में 274 रन बनाए हैं. अब वह टी20 क्रिकेट में अपने 400 चौके पूरे करने से सिर्फ 4 चौके दूर हैं. उन्होंने अभी तक 180 पारियों में 396 चौके और 160 छक्के लगाए हैं.इस मैच मे 4 चौके लगा देते हैं तो टी20 करियर में 400 चौके पूरे कर लेंगे

4. अक्षर पटेल पूरे कर सकते हैं 150 छक्के

दिल्ली के ऑलराउंडर और कप्तान अक्षर पटेल को टी20 क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 2 छक्के चाहिए. अक्षर ने अब तक 281 मैचों की 204 पारियों में 148 छक्के लगाए हैं. हालांकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन आज के मैच में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

5. मिचेल मार्श पूरे कर सकते हैं IPL में 1000 रन

लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श एक खास आंकड़ा छू सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 964 रन बनाए हैं और 1000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 36 रन की जरूरत है. इस सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने 42.71 की औसत और 167.97 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस मैच मे 36 रन बनाते ही मार्श के आईपीएल मे 1000 रन पूरे हो जोएंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच में बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं DC के खिलाड़ी केएल राहुल, वॉर्नर और कोहली को छोड़ देंगे पीछे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस सीजन भी नहीं टूटेगा विराट कोहली का महारिकॉर्ड? 2016 में RCB के लिए रचा था इतिहास

IPL 2025
      
Advertisment