IPL 2025: पंजाब किंग्स के ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी टीम को बना सकते हैं चैंपियन, एक है टीम का रिटेन खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम कुछ नए और होनहार अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है. इनमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से टीम को चैंपियन बना सकते हैं, जिनमें से एक तो पहले से ही टीम का रिटेन किया हुआ खिलाड़ी है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 These 3 uncapped players of Punjab Kings can make the team champion

IPL 2025: पंजाब किंग्स के ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी टीम को बना सकते हैं चैंपियन, एक है टीम का रिटेन खिलाड़ी Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बढ़ गया है. इस सीजन में सबकी नजरें पंजाब किंग्स की टीम पर टिकी हैं. अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाने वाली यह टीम इस बार काफी मजबूत और बैलेंस्ड  नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन इस बार टीम नें कुछ शानदार अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल किए हैं. जिनमें काफी अच्छी प्रतिभा है. इनमें से दो खिलाड़ी पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. आइए जानते हैं उन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जो पंजाब किंग्स को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं.

Advertisment

1. शशांक सिंह

शशांक सिंह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए सनसनी बनकर उभरे थे. छत्तीसगढ़ के इस युवा बल्लेबाज ने कई मुश्किल मौकों पर टीम को जीत दिलाई. उनकी फिनिशिंग क्षमता और शानदार स्ट्रोक प्ले ने सभी को प्रभावित किया. इस साल भी पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

शशांक की बल्लेबाजी टीम के लिए एक बड़ा गेम चेन्जर साबित हो सकती है और वह इस बार भी कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. शशांक सिंह ने अभी तक आइपीएल में 24 मैच खेले हैं जिसकी 19 इनिंग में 423 रन बनाए हैं. शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट 161.46 का रहा है .शशांक सिंह गेंदबाजी भी करते हैं जो की एक टीम के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है.

2. प्रियांश आर्य

दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह युवा खिलाड़ी ओपनिंग बल्लेबाजी में अपने हुनर का लोहा मनवा सकता है. प्रियांश की टीम में शामिल होने से पंजाब किंग्स को शुरुआती ओवरों में मजबूत बल्लेबाजी मिल सकती है. उनके प्रदर्शन पर टीम की सफलता काफी हद तक निर्भर कर सकती है. प्रियांश आर्य का यह पहला सीजन है .

3. हरप्रीत बरार

हरप्रीत बरार पंजाब किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन से लगातार खेल रहे हैं. यह स्पिन ऑलराउंडर न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम को मदद करता है. इस साल भी पंजाब किंग्स ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हरप्रीत की फिरकी गेंदबाजी और मध्यक्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है.हरप्रीत बरार ने आइपीएल में 41 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 25 विकेट लिए हैं और 233 रन भी बनाए हैं.

पंजाब किंग्स की टीम इस बार काफी बैलेंसड  और मजबूत दिख रही है. शशांक सिंह, प्रियांश आर्य और हरप्रीत बरार जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 'अपने रनों के लिए नहीं खेलना चाहिए', बाबर आजम की स्लो बैटिंग पर बोले चेतेश्वर पुजारा

 

IPL 2025 ipl 2025 auction punjab-kings Ipl 2025 hindi
      
Advertisment