IPL 2025: आईपीएल 2025 का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हर साल की तरह इस बार भी कई युवा और पुराने खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भारतीय टीम में खेल चुके हैं, लेकिन अब टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इस सीजन में इन खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की है .आइए जानें उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2025 में छाए हुए हैं और जल्द ही फिर से नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं.
1. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार पहले ही भारत के लिए टेस्ट और वनडे में खेल चुके हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की और अब आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 40.25 की औसत से 161 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार अर्धशतक भी शामिल हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 175 की है, अगर रजत पाटीदार इसी तरह खेलते रहे तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है.
2. आर साई किशोर
गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर IPL 2025 में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. किशोर को पहले IPL में लगातार मौके नहीं मिलते थे, लेकिन इस सीजन GT ने पूरा भरोसा दिखाया और किशोर ने उसे सही भी साबित किया. वे पहले एशियन गेम्स में भारत के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उसके बाद से टीम से बाहर हैं. जडेजा के बैकअप या रिप्लेसमेंट के तौर पर साई किशोर एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं. इस सीजन ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे तो टीम इंडिया मे एक बार फिर वापसी कर सकते हैं.
3. साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी भारत के लिए डेब्यू कर लिया है, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. IPL 2025 में उन्होंने 5 पारियों में 54.60 की औसत से 273 रन बनाए हैं. उनका आत्मविश्वास और कंसिस्टेंसी दोनों ही काबिले-तारीफ है. वह हर मैच में रन बना रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हे एक बार फिर टीम इंडिया मे मौका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ