IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के ये 3 खिलाड़ी पहले मैच में प्लेइंग 11 से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ सकता है, आइए जानते हैं उनके नाम.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ सकता है, आइए जानते हैं उनके नाम.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 These 3 players of Sunrisers Hyderabad may be out of the playing 11 in the first match

सनराइजर्स हैदराबाद के ये 3 खिलाड़ी पहले मैच में प्लेइंग 11 से हो सकते हैं बाहर Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इस बार हैदराबाद की टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है और उनकी प्लेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है. लेकिन इतने बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण कुछ खिलाड़ियों को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. आइए जानते हैं वो तीन खिलाड़ी जो SRH के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शायद जगह ना बना पाएं.

Advertisment

1. वियान मुल्डर

दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर वियान मुल्डर पहली बार आईपीएल में किसी टीम में शामिल हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 में चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को शामिल किया है.  SRH में पहले से ही कई विदेशी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस, ट्रेविस हेड एडम ज़म्पा,जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते मुल्डर को अपने डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

2. कामिन्दु मेंडिस

कामिन्दु मेंडिस श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं. लेकिन SRH में उनके खेलने की संभावना कम है क्योंकि टीम में पहले से ही ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. आईपीएल में एक मैच में 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. ऐसे में मेंडिस को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.

3. जयदेव उनादकट

अनुभवी भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट पिछले सीजन भी SRH टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. इस बार टीम में मोहम्मदल भी हैं और साथ में हर्षल पटेल खेल सकते हैं. हर्षल बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. इन सब कारण से पहले मैच में जयदेव उनादकट को प्लेयिंग 11 में जगह मिलने के आसार कम लग रहे हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार बहुत मजबूत लग रही है. विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से वियान मुल्डर और कमिंदू मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. वहीं, भारतीय गेंदबाजों की मजबूत लाइनअप के कारण जयदेव उनादकट को भी इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, टूर्नामेंट लंबा है और आगे चलकर इन खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की संभावना रहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में टूट सकता है विराट कोहली का '973' रन वाला रिकॉर्ड, ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ऐसा

 

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment