/newsnation/media/media_files/2025/03/17/grfUdZBDldVMdTSO2Eiz.jpg)
मुंबई इंडियंस के लिए ये 3 गेंदबाज ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. 22 मार्च से इस बड़े टी20 टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं. मुंबई इंडियंस, जो 5 बार की चैंपियन रह चुकी है, इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी. पिछले 4 सीजन से यह टीम खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार इसका स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है. खासतौर पर गेंदबाजी विभाग में मुंबई इंडियंस ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है, आइए जानते हैं ऐसे 3 गेंदबाजों के बारे में. जो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साबित हो सकते हैं.
1. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम में लौट आए हैं. पिछली बार वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है. बोल्ट को नई गेंद से स्विंग कराने में महारथ हासिल है और वो पावरप्ले में जल्दी विकेट निकालने में माहिर हैं. मुंबई को उनसे काफी उम्मीदें होंगी और अगर उनका फॉर्म सही रहा, तो वो इस बार टीम के सबसे बड़े विकेट टेकर बन सकते हैं.
2. दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रहे दीपक चाहर इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ा दांव लगाया है. चाहर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और नई गेंद से विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं. भले ही वो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनके पास आईपीएल का जबरदस्त अनुभव है. अगर वो अपनी लय में आ गए, तो मुंबई इंडियंस के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
3. मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए हैं. वो एक स्मार्ट स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजों को अपनी चालाकी से फंसाने में माहिर हैं. मुंबई इंडियंस को इस बार एक मजबूत स्पिनर की जरूरत थी और सैंटनर इस रोल में पूरी तरह फिट बैठते हैं. पिचें अगर स्पिन को मदद करती हैं, तो वो इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे बड़े विकेट टेकर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 22 मार्च को खराब हो सकता है KKR vs RCB मैच का मजा, कोलकाता के मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन