IPL 2025: धोनी और रोहित नहीं, मेगा ऑकेशन से पहले इन 3 भारतीय प्लेयर्स की है सबसे ज्यादा चर्चा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर को सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी. इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से कई खुलासे हो रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant IPL 2025

रिटेंशन से पहले इन 3 भारतीय प्लेयर्स की है सबसे ज्यादा चर्चा (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट सामने आने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. 31 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे साफ हो जाएगा कि कौन-कौन खिलाड़ी रिटेन हुए. इससे पहले रिपोर्ट्स से कई बड़े खुलासा हो रहे हैं. सभी खिलाड़ियों की धड़कने भी बढ़ी हुई है. हालांकि अभी तक किसी भी टीम की ओर से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अफवाहें का बाजार गर्म है. इस बीच चलिए बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं.

Advertisment

केएल राहुल छोड़ रहे हैं LSG का साथ? 

IPL 2025 से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल (KL Rahul) को रिलीज कर सकती है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें,आईपीएल 2024 के दौरान KL Rahul और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं केएल राहुल लखनऊ से अलग हो सकते हैं. 

श्रेयस अय्यर को रिलीज कर रहे है KKR?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी आईपीएल 2025 के रिटेंशन से पहले खूब चर्चाओं में हैं. मजे की बात यह है कि अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाना नाइट राइडर्स ने IPL 2024 की चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद भी रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि केकेआर उन्हें रिलीज कर सकती है. हालांकि अभी सिर्फ अटकलबाजी ही है. ऐसा भी हो सकता है कि KKR अपने कप्तान को रिलीज करना नहीं चाहे.

DC से अलग हो रहे हैं ऋषभ पंत? 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे कयाल लगाए जा रहे हैं कि पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है. बता दें कि पंत DC के लिए ही आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वो टीम का हिस्सा हैं. 2021 में दिल्ली ने उन्हें कप्तान बनाया था, लेकिन वो टीम को खिताब दिलाने में अब तक नाकाम रहे हैं.

Rishabh Pant ने 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें 23 मैच जिताए हैं, वहीं 19 मैचों में हार का सामना किया है. 1 मैच बिना रिजल्ट रहा. ऐसे में पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 का है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑक्शन में CSK समेत ये 2 टीम बड़ा दांव लगाने को तैयार

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा नहीं है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड, मगर एक बात फैंस को कर देगी खुश

IPL 2025 ipl-news-in-hindi shreyas-iyer kl-rahul Rishabh Pant
      
Advertisment