DC vs RCB: IPL 2025 का 24वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. खास बात ये है कि दिल्ली इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं RCB की टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
दिल्ली के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड
इस मुकाबले में RCB के फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. विराट इस सीजन अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 54.67 की औसत से 164 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 143.86 का रहा है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली थी.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 29 मैचों की 28 पारियों में 1057 रन बनाए हैं. औसत रहा है 50.33 और इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं. उनका बेस्ट स्कोर 99 रन और स्ट्राइक रेट 134.99 का है. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ विराट एक बार फिर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
RCB ने जीते 3 मुकाबले, DC अब तक अजेय
RCB ने इस सीजन अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से उनके होम ग्राउंड मे हराकर 2008 के बाद जीत दर्ज की. हालांकि तीसरे मैच में उन्हें गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर टीम ने जबरदस्त वापसी की. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. हर मुकाबले में DC का प्रदर्शन दमदार रहा है.
अपना विचार
इस मैच मे विराट कोहली जल्दी नहीं आउट हुए तो RCB का पलड़ा भारी रहेगा. वहीं दिल्ली के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी.वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केएल राहुल शानदार फार्म मे हैं RCB की टीम को राहुल के खिलाफ को आउट करने के लिए एक अच्छी प्लानिंग के तहत गेंदबाजी करनी चीहिए.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
RCB: विराट कोहली, रजत पाटीदार,जोश हेजलवुड
DC: केएल राहुल, अक्षर पटेल, आशूतोश शर्मा
मैच कब और कहां खेला जाएगा
दिन: बुधवार, 10 अप्रैल
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और मुकाबला कांटे का हो सकता है. एक ओर DC अपनी जीत की लैय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं RCB अपने घरेलू मैदान पर पहली हार को भुलाकर जीत के इरादे से मैदान मे उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ