IPL 2025: RCB vs DC मैच में विराट कोहली तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी है नंबर 1

RCB के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन में शानदार लय में हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस मैच मे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

RCB के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन में शानदार लय में हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस मैच मे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 RCB vs DC match Virat Kohli has a chance to break Rohit Sharma sixes record know the stats

IPL 2025: RCB vs DC मैच में विराट कोहली तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी है नंबर 1 Photograph: (ANI)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, ये मैदान RCB का होमग्राउंड है. इस मैच में RCB अपने होमग्राउंड पर पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. अब तक इस सीजन मे RCB ने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें  गुजरात टाइटंस को RCB के हाथों से हार का सामना करना पड़ा है.इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. आइए जाने वो कौन सा रिकॉर्ड है.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं रोहित का ये बड़ा रिकॉर्ड

Advertisment

विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 4 मैच में 164 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक भी लगाए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. इस मैच में विराट कोहली के पास रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. IPL में रोहित शर्मा ने अब तक 282 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट के नाम 278 छक्के दर्ज हैं. यानी विराट अगर DC के खिलाफ 5 छक्के लगा देते हैं, तो वह रोहित से आगे निकल जाएंगे और IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. उनके नाम 357 छक्के हैं. दूसरे नंबर पर फिलहाल रोहित शर्मा हैं और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.

आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़

खिलाड़ी का नामसालपारियांरनस्ट्राइक रेटछक्के
क्रिस गेल (KKR/PBKS/RCB)2009-20211414965148.96357
रोहित शर्मा (DCH/MI)2008-20252566666131.14282
विराट कोहली (RCB)2008-20252488168132.18278
एमएस धोनी (CSK/RPS)2008-20252345346137.81259
एबी डिविलियर्स (DC/RCB)2008-20211705162151.68251
डेविड वॉर्नर (DC/SRH)2009-20241846565139.77236
कीरोन पोलार्ड (MI)2010-20221713412147.32223
संजू सैमसन (DC/RR)2013-20251684597139.38213
आंद्रे रसेल (DC/KKR)2012-20251092501173.68210
सुरेश रैना (CSK/GL)2008-20212005528136.73203

नोट: यह आँकड़े 10 अप्रैल 2025 तक के हैं.

IPL 2025
Advertisment