IPL 2025 Points Table: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, गुजरात टाइटंस टॉप-2 से बाहर

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। आइए एक नजर डालें IPL 2025 Points Table पर कौन सी टीम को फायदा हुआ और किसे नुकशान.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। आइए एक नजर डालें IPL 2025 Points Table पर कौन सी टीम को फायदा हुआ और किसे नुकशान.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Points Table Update after GT vs RR Match 47

IPL 2025 Points Table: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, गुजरात टाइटंस टॉप-2 से बाहर

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने धमाकेदार अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 210 रन का टारगेट सिर्फ 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा और मुकाबले को एकतरफा बना दिया.

वैभव सूर्यवंशी बने मैच के सुपरस्टार

Advertisment

राजस्थान के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने आते ही पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया और 38 गेंदों मे 101 रन की  धमाकेदार पारी खेली जिसमे 11 छक्के और 7 चौके लगाए. विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सूर्यवंशी की पारी की बदौलत राजस्थान ने बिना किसी दबाव के लक्ष्य हासिल कर लिया. और महज 15.5  ओवर मे 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली .

गुजरात को बड़ा झटका, टॉप-2 से बाहर

मैच से पहले गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी. लेकिन इस हार के बाद वह एक पायदान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

राजस्थान को पॉइंट्स टेबल में फायदा

राजस्थान रॉयल्स को इस बड़ी जीत से न सिर्फ आत्मविश्वास मिला, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी उछाल मिला है. टीम अब 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है.

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल 

रैंकटीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु107314+0.521
2मुंबई इंडियंस106412+0.889
3गुजरात टाइटंस96312+0.748
4दिल्ली कैपिटल्स96312+0.482
5पंजाब किंग्स95311+0.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स105510-0.325
7कोलकाता नाइट राइडर्स9357+0.212
8राजस्थान रॉयल्स10376-0.349
9सनराइजर्स हैदराबाद9366-1.103
10चेन्नई सुपर किंग्स9274-1.302

ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'बच्चों का खेल बना दिया', सचिन से लेकर युवराज तक, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर इन दिग्गजों ने दिए ऐसे रिएक्शन

ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'भगवान मेहनत करने वालों को कभी निराश नहीं करते', वैभव सूर्यवंशी ने सुनाई अपने संघर्ष की दास्तान

IPL 2025 IPL 2025 Points Table Update
Advertisment