Advertisment

IPL 2025 में इन स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, इंजरी के चलते नहीं खेले थे पिछला सीजन

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. वहीं दूसरी तरफ कुछ मैच विनर खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 नहीं खेल सके थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jason Roy IPL 2025

जेसन रॉय (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. इस मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें लगभग बदली नजर आएंगी. आईपीएल के नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ऐसी खबर सामने आ रही है कि रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. वहीं कई मैच विनर खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंजरी के चलते आईपीएल 2024 खेल नहीं पाए थे और टीम को उनकी काफी कमी खली थी. ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं. 

ड्वेन कॉन्वे 

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के ओपनर ड्वेन कॉन्वे आईपीएल 2024 में इजरी के चलते खेल नहीं पाए थे. आईपीएल 2023 में कॉन्वे ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2024 में सीएसके को उनकी कमी भी खली. ऐसे में आईपीएल 2025 में ड्वेन कॉनवे का खेलना तय है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं. 

मोहम्मद शमी 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2024 वह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद शमी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं, लेकिन वह IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे.

जेसन रॉय

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय भी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे. हालांकि केकेआर में जेसन रॉय की कमी को फिल सॉल्ट ने काफी अच्छे तरीके से पूरा किया था।.अब अगले सीजन में जेसन रॉय की भी वापसी हो सकती है. हालांकि देखना दिलचस्प होगी कि KKR उन्हें रिटेन करती है या नहीं.

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अक्सर चोट की वजह से मैदान से बाहर रहते हैं. आईपीएल में जोफ्रा मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, लेकिन इंजरी के चलते ये तेज गेंदबाज पिछला सीजन नहीं खेल पाया था. हालांकि आईपीएल 2025 में जोफ्रा की वापसी हो सकती है.

यह भी पढ़ें:  Independence Day: 15 अगस्त के दिन अबतक इतना मैच खेला है भारत, जानें कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IPL 2025 Indian Premier League 2025 indian premier league आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment