New Update
/newsnation/media/media_files/UCYUVEP5bbDkacYazeF6.jpg)
ये 2 टीमें अपने कप्तान को नहीं करेंगी रिटेन (Social Media)
IPL 2025 Mega Auction:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. हालांकि इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि नीलामी का आयोजन कब होगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. वहीं इस बार बीसीसीआई ने सभी टीमों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे दी है.
Advertisment
बता दें कि इसी महीने यानी 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी करनी होगी. ऐसे में ज्यादातर टीमें अपने कप्तान को रिटेन कर सकती हैं, लेकिन 2 टीमें ऐसी हैं जो आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान की तलाश कर सकती हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स (RCB) ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. साल 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी करते हुए नजर आए थे, लेकिन आईपीएल 2025 में शायद ही वे नजर आएं. इसकी वजह फाफ की उम्र भी है. वो अब 40 साल के हो चुके हैं. ऐसे में आरसीबी अगले तीन सीजन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. ऐसे में इस बात की कम उम्मीद है कि RCB फाफ डु प्लेसिस को रिटेन करेगी. हालांकि अभी ये कहना जल्दीबाजी होगी. अभी 31 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी अब तक एक भी बार आईपीएल चैंपियन बनी नहीं हैं. हालांकि टीम अपने कप्तानों को नियमित बदलती रहती है. पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अगले आईपीएल में पंजाब किंग्स में नया कप्तान दिखना तय है. हालांकि टीम के पास सैम करन के रूप में एक अच्छा कप्तान है, लेकिन देखना होगा की पंजाब उन्हें रिटेन कर अपना कप्तान बनाती है या नहीं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब मेगा ऑक्शन में किसी बड़े खिलाड़ी को खरीद सकती है और टीम की कप्तानी सौंप सकती है.