/newsnation/media/media_files/2024/11/09/IWehu52AWedrA97t41Bn.jpg)
IPL 2025: Top 10 Players likely to sold in High Price
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन न करके सभी को चौंका दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया, जिस वजह से अय्यर भी नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे. पिछले सीजन में अय्यर की ही कप्तानी में केकेआर ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी होगी. नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे.
ऐसे में आइये जानते हैं, उन 10 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके लिए नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई जा सकती है.
ऋषभ पंत (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
पंत पर नीलमी में सबसे अधिक बोली लगाई जा सकती है. पंजाब, चेन्नई और आरसीबी जैसी टीमें पंत के लिए खुलकर बोली लगा सकती है. आरसीबी और पंजाब के लिए पंत अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं. उम्मीद है कि पंत पर 20 करोड़ से अधिक बोली लग सकती है.
श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
उम्मीद है कि अय्यर को खरीदने के लिए डीसी 25 करोड़ रुपये लगा सकती है. पंत के जाने से डीसी को एक कप्तान की खोज है. ऐसे में अय्यर उनकी पहली पसंद हो सकते हैं. अय्यर की ही कप्तानी में केकेआर ने पिछला सीजन अपने नाम किया था.
केएल राहुल (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल से नाता तोड़ लिया है. उनके स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान लगे हैं. 32 साल के खिलाड़ी के लिए कई खरीददार तैयार हैं.
इशान किशन (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज 2022 की मेगा नीलामी दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. मुंबई ने 15.25 करोड़ में उन्हे खरीदा था.
युजवेंद्र चहल (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
विकेट लेने की क्षमता रखने वाले स्पिनर की नीलामी में अच्छी मांग है. आरआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है. उम्मीद है कि वे दोबारा चहल को खरीद लें.
अर्शदीप सिंह (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को रिटेन न करने से सभी हैरान हैं. जसप्रीत बुमराह के बाद अर्शदीप भारत के अहम गेंदबाज हैं. सिंह शुरुआत में विकेट लेने और डेथओवरों में बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं.
मोहम्मद शमी (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
शमी के लिए फिटनेस फिलहाल एक बड़ा मुद्दा है. इसी वजह से गुजरात टाइटन्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. शमी अभी भी रिहैब कर रहे हैं. फिट होने के बाद वे दोबारा शानदार प्लेयर होंगे.
मिशेल स्टार्क (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
केकेआर ने पिछले साल स्टार्क को 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि स्टार्क के लिए कई टीमें खुलकर बोली लगाएंगी.
जोस बटलर (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)
राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज तो कर दिया है लेकिन उम्मीद है कि आरआर दोबार उन्हें खरीद सकती है. बटलर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिस वजह से उन्हें कोई अपने हाथ से निकालना नहीं चाहता है.
रचिन रविंद्र (बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपये)
सीएसके ने रचिन को रिटेन नहीं किया है. रचिन वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उनकी परफॉर्मेंस बहुत प्यारी है. इस बार इनके लिए भी अच्छी खासी बोली लगने की उम्मीद है.