IPL 2025: मेगा ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, रियाद में लगेगी खिलाड़ियों पर बोली!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब रिपोर्ट्स के हवाले से अपडेट सामने आई है कि इस बार मेगा ऑक्शन रियाद में होगा.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब रिपोर्ट्स के हवाले से अपडेट सामने आई है कि इस बार मेगा ऑक्शन रियाद में होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 mega auction vanue and date

IPL 2025 Mega Auction Date and Venue

IPL 2025 Mega Auction Date and Venue: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन के बाद अब मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू पर बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि रियाद में होगा. खिलाड़ियों पर बोली 24 नवंबर और 25 नवंबर को लगेगी. हालांकि, अभी इस तारीख और वेन्यू पर BCCI की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. 

कहां होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?

Advertisment

आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू पर बड़ी अपडेट आई है. वैसे तो लंबे वक्त से खबरें आ रही थीं कि मेगा ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगा. अब ये खबरें सच होती दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन साऊदी अरेबिया की राजधानी रियाद में होगा. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बीसीसीआई ने रियाद को क्यों चुना गया? असल में, सऊदी अरब की राजधानी रियाद को इस मेगा ऑक्शन के लिए चुनने के पीछे की अहम वजह वहां की लॉजिस्टिकल सुविधा है. साथ ही बीसीसीआई IPL के विस्तार के लिए भी ये फैसला ले सकती है.

कितनी तारीख को लगेगी बोली?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के वेन्यू के साथ-साथ तारीख पर भी अपडेट आया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 24 नवंबर और 25 नवंबर को रियाद में खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने तारीखों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

मेगा ऑक्शन होगा अलग

31 अक्टूबर को जब IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट आई, तभी इस बात का अंदाजा हो गया था कि अपकमिंग मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. 

इतना ही नहीं कई टीमें हैं, जो बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. ऐसे में आने वाले सीजन में आपको कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और कई टीमें IPL 2025 में नए कप्तान के साथ नजर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का हुआ GK टेस्ट, जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी, जिस टीम में जाएगा उसका ट्रॉफी जीतना तय!

Indian Premier League 2025 ipl 2025 venue ipl IPL 2025 indian premier league
Advertisment