IPL 2025 Mega Auction Date Time: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो गई है. सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुट गई होंगी. हालांकि आईपीएल 2025 को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल बने हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आईपीएल 2025 में हर टीम को आखिर कितने खिलाड़ी रिटेन करने को मिलेंगे? चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 का ऑक्शन कब और कहां आयोजित किया जा सकता है.
कब होगी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन दिसंबर में हो सकता है. हालांकि तारीख को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 नवंबर तक फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती है. इसके बाद दिसंबर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. BCCI ने हाल में सभी टीमों के मालिकों के साथ इसे लेकर मीटिंग भी की थी.
भारत में हो सकता है IPL 2025 की निलामी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन भारत में हो सकता है. इससे पहले भी कई बार आईपीएल की निलामी भारत में ही आयोजित की गई है. हालांकि आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोकाकोला एरिना में 19 नवंबर को हुआ था, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भारत में ही आयोजित किया जाएगा. ये ऑक्शन मुंबई, कोलकाता या फिर बेंगलुरु में हो सकता है.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. आईपीएल 2025 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आईपीएल नियमों से लेकर खिलाड़ियों तक कई चीजें बदली जा सकती हैं. इस मेगा ऑक्शन में ज्यादातर टीमों के सभी खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी 4 की जगह अब 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ से छिन सकती है कप्तानी, CSK इस खिलाड़ी को सौंप सकती है कमान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम