IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच रोज किसी ना किसी टीम से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट सामने आती ही हैं. इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा सहित तमाम सीनियर प्लेयर्स को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखा सकती है.
सीनियर प्लेयर्स होंगे रिलीज
पिछले दिनों रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बार बदलाव के मूड में है और वह एमएस धोनी को भी तब रिटेन करेंगे, जब बीसीसीआई रिटेन होने वाले प्लेयर्स की गिनती बढ़ाएगी. असल में, फिलहाल मालूम होता है कि एक फ्रेंचाइजी 3-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं.
ऐसे में चेन्नई युवाओं को रिटेन कर अपनी फ्यूचर टीम को तैयार करना चाहती है. इस बीच खबरों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि चेन्नई अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा सहित कई सीनियर प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है. हालांकि, अभी तक चेन्नई की ओर से इस मामले पर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मेगा ऑक्शन से पहले ये 4 खिलाड़ी होंगे रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स को अक्सर देखा जाता है कि वह अपने सीनियर प्लेयर्स पर भरोसा जताती है. मगर, इस बार रिपोर्ट्स की मानें, तो वह सीनियर्स को रिलीज कर युवाओं को रिटेन करने के मूड में है. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना को रिटेन कर सकती है. इन चारों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजनों में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
ऋतुराज से छीनी जा सकती है कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 में टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ से कप्तानी छीनी जा सकती है और ऑक्शन से किसी अनुभव वाले खिलाड़ी को खरीदकर टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में उतरेगा 1 ऐसा खिलाड़ी, जिसके लिए पूरा पर्स खाली करने को तैयार हो जाएंगी 9 टीमें!