/newsnation/media/media_files/2025/05/10/XMwfYmXQIcWYIp1MMxUb.jpg)
IPL 2025 may resume with PBKS vs DC match after India-Pakistan ceasefire Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था. मगर, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है, जिसके बाद अब जल्द ही लीग के शुरू होने की भी रिपोर्ट्स आने लगी हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जब कैश रिच लीग को दोबारा शुरू किया जाएगा, तो पहला मैच किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा?
PBKS vs DC मैच हुआ था रद्द
आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था. तभी बीसीसीआई ने मैच को रद्द कर दिया था. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि इस मैच के रद्द होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल को अपडेट नहीं किया गया है और ना ही टीमों के बीच प्वॉइंट्स को बांटा गया.
हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई कि पंजाब और दिल्ली के बीच जिस मैच को धर्मशाला में रद्द कर दिया गया था, वो पहली बॉल से फिर खेला जाएगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जब आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत होगी, तो सबसे पहले PBSK vs DC मैच ही खेला जा सकता है.
वेन्यू पर भी आई थी अपडेट
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी तो घर लौट ही रहे थे और खबरें आने लगी हैं कि विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश लौट रहे हैं. IPL 2025 को लेकर शनिवार को रिपोर्ट्स सामने आई है कि बोर्ड बचे हुए 16 मुकाबलों को 3 स्टेडियम में कराने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई की मेजबानी में सभी 16 मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, इपर अभी बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली को मना लेंगे, वो संन्यास नहीं लेंगे', ब्रायन लारा का लेटेस्ट पोस्ट देख खुशी से झूम उठेंगे फैंस
ये भी पढ़ें:INDW vs SAW: भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, खिताबी जीत के लिए रविवार को होगी भिड़ंत