/newsnation/media/media_files/2025/05/06/CLR4QlRwVHQGuYH55BcC.jpg)
Like KL Rahul Rishabh Pant may be playing without captaincy in IPL 2026 (Social Media)
IPL 2025: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये दिया है, लेकिन पंत ने अपनी टीम को बेहद की निराश किया है. पंत इस सीजन अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं. वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उनकी कप्तानी में LSG का भी बुरा हाल है. ऐसा लग रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से भी बाहर हो जाएगी.
IPL 2025 में ऋषभ पंत का बेहद की खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके फैंस को बेहद की निराश किया है. पंत का बल्ला इस सीजन अब तक खामोश रहा है. यहीं वजह है कि कुछ मैचों में वो आखिरी में बल्लेबाजी के लिए आए. IPL 2025 में पंत के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. इस सीजन पंत ने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 12.80 की औसत और 99.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है जो टी20 में बेहद ही खराब है.
ऋषभ पंत की कप्तानी में प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर LSG
IPL 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. LSG ने शुरु के मैचों में तो जीत दर्ज की, लेकिन फिर लगातार हारती है. आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस वक्त 7वें नंबर पर है, क्योंकि टीम को 11 मैचों में से सिर्फ 5 में जीत मिली है. ऐसे में अब LSG का प्लेऑफ से बाहर होना भी तय माना जा रहा है, क्योंकि MI, GT, RCB और PBKS प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदार है.
IPL 2026 में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं पंत
IPL 2024 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. पिछले सीजन केएल राहुल की कप्तानी में LSG का बुरा हाल रहा था. इसके अलावा उनका बल्ला भी खामोश रहा था, जिसके बाद IPL 2025 में केएल राहुल ने बतौर खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का फैसला किया. वो कप्तानी के दवाब से बाहर निकलना चाहते थे. ऐसे में ऋषभ पंत भी IPL 2026 में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि कप्तानी का दबाव उनपर पूरी तरह से दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने पहली बार बताया, आखिर क्यों छोड़नी पड़ी थी RCB की कप्तानी?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 गलत फैसलों ने बिगाड़ दिया राजस्थान रॉयल्स का खेल, वरना जीत सकती थी ट्रॉफी