IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि ये घोषणा होली यानी रंगों के त्योहार के दिन की गई है. लंबे समय से टीम की अगुवाई कर रहे ऋषभ पंत इस सीजन टीम के साथ नहीं होंगे, जिसके चलते फ्रेंचाइजी को एक नए कप्तान की तलाश थी. कयास लगाए जा रहे थे कि इस भूमिका के लिए केएल राहुल, डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल में से किसी एक को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. आखिरकार, फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को इस अहम पद पर नियुक्त कर दिया है. इस फैसले की घोषणा होली के अवसर पर की गई, जिससे दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए यह दोहरी खुशी का मौका बन गया.
अक्षर पटेल का IPL सफर और उनकी कप्तानी की क्षमता
अक्षर पटेल का आईपीएल सफर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से खुद को साबित किया.
साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद, उन्होंने टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाई. बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने वाले अक्षर पटेल ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है.
पिछले सीजन में अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान की भूमिका में थे. ऋषभ पंत के एक मैच के लिए बैन होने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी. उस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह से टीम को लीड किया, वह फ्रेंचाइजी के मालिकों और कोचिंग स्टाफ को काफी प्रभावित कर गया. इसीलिए, जब नए कप्तान की खोज शुरू हुई, तो अक्षर पटेल सबसे उपयुक्त दावेदार साबित हुए.
केएल राहुल ने क्यों ठुकराई कप्तानी?
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए केएल राहुल का नाम भी चर्चा में था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसका कारण उनकी फिटनेस और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ उनकी प्रतिबद्धता को बताया जा रहा है। इसके बाद, टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाने का फैसला लिया, और उन्होंने इस जिम्मेदारी को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।
क्या बोले अक्षर पटेल?
कप्तान बनाए जाने के बाद अक्षर पटेल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इस मौके के लिए टीम के मालिकों और कोचिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. टीम का हर खिलाड़ी मेरा परिवार है और मैं अपनी पूरी ताकत से इस भूमिका को निभाने की कोशिश करूंगा. हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं, और मैं उनके साथ मिलकर दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा."