IPL 2025: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भले ही हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने करियर का बड़ा माइलस्टोन छू लिया. उन्होंने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए. हालांकि, इसके साथ ही वह एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना बैठे, जिसे शायद ही कोई गेंदबाज अपने नाम करना चाहेगा.
100 विकेट लेने में सबसे ज्यादा पारियां लेने वाले गेंदबाज बने
जयदेव उनादकट ने 15 साल पहले 2010 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब 2025 में उन्होंने अपना 100वां विकेट पूरा किया है. इसके लिए उन्हें 106 पारियां खेलनी पड़ीं. इसी के साथ जयदेव उनादकट आईपीएल इतिहास के सबसे धीमे 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड विनय कुमार के नाम था, जिन्होंने 101 पारियों में 100 विकेट पूरे किए थे.
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar: सचिन के पास है लग्जरी गाड़ियों का अनोखा कलेक्शन, फरारी से लेकर लेम्बोर्गिनी तक, 10 से भी ज्यादा कार मौजूद
अब तक 8 टीमों के लिए खेल चुके हैं उनादकट
जयदेव उनादकट का आईपीएल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अब तक वह इस लीग की 8 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने कुल 107 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.30 की औसत और 8.96 की इकॉनमी से 100 विकेट लिए हैं. इस सीजन में अब तक उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है और वह सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए हैं.
SRH के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन में बेहद खराब रहा है. टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में उन्हें हार मिली है और सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. 4 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. ऐसे में अगर टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें बचे हुए सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे, जो मौजूदा हालात को देखते हुए आसान नहीं लग रहा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन ही नहीं इस खिलाड़ी ने भी तोड़ा SRH का भरोसा, लगातार 8वें मैच में हुआ फ्लॉप