IPL 2025: राहुल-अय्यर नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा, तोड़ देगा आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड

IPL 2025 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा, उसका नाम सामने आ गया है. क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि यह खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IPL 2025 Aakash Chopra Said Rishabh Pant Will be most Costly Player of Indian Premier League Rishabh Pant

IPL 2025: Most Costly Player of Indian Premier League

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हो गई है. सबकी नजर अब इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी पर टिकी हुईं हैं. सबके मन में यही सवाल है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा. लोगों के इसी ओहापोह की स्थिति तो भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दूर कर दिया है. उन्होंने बता दिया है कि आखिर वह सा खिलाड़ी है, जो IPL 2025 में सबसे महंगा बिक सकता. 

Advertisment

जानें क्या बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL 2025 मेगा नीलामी में आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन सकते हैं. चोपड़ा ने कहा कि पंत इस दौरान शानदार फॉर्म में हैं. इस वजह से उन्हें 25 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. मैदान में उनके आक्रामक रवैये के कारण कई फ्रैंचाइजी उन्हें खरीदना चाहेंगी.

सभी खिलाड़ी दो करोड़ के ब्रैकेट के ऊपर

चोपड़ा ने आगे कहा कि बड़ी बात है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों ने खुद को दो करोड़ के ब्रैकेट में रखा है. पंत IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हो सकते हैं. उनकी कीमत 25-26 करोड़ से ऊपर जा सकती है. 

यह पार्टियों पंत को खरीद सकती हैं

चोपड़ा ने बताया कि पंजाब किंग्स और आरसीबी जैसी टीमें पंत के लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं. पंजाब किंग्स के पास 110 करोड़ रुपये तो आरसीबी के पास 83 करोड़ का बड़ा पर्स है. उन्होंने कहा कि जब यह टीमें आपसे में लड़ेंगी तो बहुत सारा पैसा खर्च होगा. चोपड़ा ने उम्मीद जताई कि केएल राहुल और ईशान किशन को भी नीलामी में ऊंचे दामों में खरीदा जा सकता है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा

इस देश में होगी IPL 2025 की मेगा नीलामी 

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि मेगा नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. चार नवंबर की समय सीमा तक 1,574 खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी के लिए रजिस्टर कराया है. इनमें 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!

Aakash Chopra ipl IPL 2025 indian premier league Rishabh Pant
      
Advertisment