IPL 2025: 3 दिग्गज खिलाड़ी जो शायद अब IPL में खेलते नहीं आएंगे नजर, इनमें से एक की कप्तानी में खेल चुके हैं धोनी

IPL मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में ये 3 धाकड़ खिलाड़ी शायद अब IPL में दोबारा खेलते नजर ना आएं. आइए जाने कौन हैं ये खिलाड़ी.

IPL मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में ये 3 धाकड़ खिलाड़ी शायद अब IPL में दोबारा खेलते नजर ना आएं. आइए जाने कौन हैं ये खिलाड़ी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 3 legendary players who may not be seen playing in IPL anymore

IPL 2025: 3 दिग्गज खिलाड़ी जो शायद अब IPL में खेलते नहीं आएंगे नजर, इनमें से एक की कप्तानी में खेल चुके हैं धोनी Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हाल ही में हुआ था, और अब सभी टीमों ने अपने स्क्वाड कंपलीट कर लिए हैं. इस बार कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 182 को खरीदार मिले, जबकि बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. इस बार कुछ बड़े नाम भी अनसोल्ड रहे, जिनका IPL में शानदार करियर रहा है. आइए जाने हम ऐसे ही तीन बड़े खिलाड़ियों के बारे में , जो इस बार IPL मेगा ऑक्शन में नहीं  बिके और अब शायद आईपीएल में दोबारा न दिखें.

Advertisment

1. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक बहुत ही अनुभवी बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी टीम ने ट्राफी भी जीता था. इसके बावजूद, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनका नाम आने पर किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. अब उनकी उम्र बढ़ रही है और ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिल रही. ऐसे में लगता है कि स्टीव स्मिथ का आईपीएल करियर अब खत्म हो सकता है.

2. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी इस बार IPL में अनसोल्ड रहे. वह एक समय सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था. लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन गिरा और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. इस बार गुजरात टाइटंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया था. 2 करोड़ के बेस प्राइस पर भी किसी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. अब उनके आईपीएल करियर पर सवाल खड़े हो गए हैं.सायद अब  केन विलियमसन  भी IPL मे दुबारा खेलते हुए न दिखें.

3. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में कई सीजन शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी ने कई बार टीम को जीत दिलाई. लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और आईपीएल 2023 में बतौर कप्तान भी उन्हें सफलता नहीं मिली. इस बार उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया था, फिर भी उम्मीद थी कि कोई टीम उन्हें खरीदेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

इन तीन खिलाड़ियों का आईपीएल करियर अब संकट में नजर आ रहा है. उम्र बढ़ने और प्रदर्शन में गिरावट के कारण अब शायद इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका न मिले.

यह भी पढ़ें:  Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक के कप्तान ने शतक लगा टीम को दिलाई असंभव जीत, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 'बच्चों को अपना रोल मॉडल सोच समझकर...,' बुमराह ने हेड को किया आउट तो मोहम्मद कैफ ने यूं कसा सिराज पर तंज

 

 

IPL 2025 ipl-news latest IPL news hindi ipl news IPL NEWS HINDI tata ipl news ipl news updates ipl news in hindi updates ipl news update india ipl news today ipl news
      
Advertisment