IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने इस सीजन में अब तक टीमों को निराश किया है. सीजन की शुरुआत से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम देकर रिटेन किया था, लेकिन अब तक उनका बल्ला खामोश नजर आया है. आइए जानते हैं उन 3 महंगे रिटेन बल्लेबाजों के बारे में जो अब तक फ्लॉप रहे हैं.
1. ऋषभ पंत – ₹27 करोड़ (LSG)
मेगा ऑक्शन में IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी थी. दिल्ली की टीम से ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया था और LSG ने मेगा ऑक्शन में पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में खरीदा और टीम का तप्तान भी बनाया. टीम को पंत से उम्मीद थी कि वह कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. पंत की फॉर्म को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. अभी तक पंत के बल्ले से 4 मैच मे महज 4.75 की खराब औसत से 19 रन निकले हैं.
2. रोहित शर्मा – ₹16.30 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बावजूद मुंबई ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताया और उन्हें 16.30 करोड़ में रिटेन किया. लेकिन हिटमैन का बल्ला इस सीजन में खामोश रहा है. 3 पारियों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं. मुंबई की टीम भी सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले मैचों में रोहित पुराने अंदाज में लौटेंगे.
3. अभिषेक शर्मा – ₹14 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)
पिछले सीजन में 484 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को SRH ने 14 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन इस बार वह लय में नजर नहीं आ रहे. 5 मैचों में केवल 51 रन ही बना सके हैं. उनकी खराब शुरुआत टीम की हार की वजह भी बन रही है. अगर ऐसा ही प्रदर्शन अभिषेक शर्मा का SRH के लिए आने वाले मैचों में भी रहता है तो उन्हे टींम प्लेयिंग 11 से बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है.
सीजन अभी लंबा है और इन खिलाड़ियों के पास वापसी का पूरा मौका है. लेकिन अब तक के प्रदर्शन ने जरूर उनके भारी प्राइस टैग पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मुंबई इंडियंस के कोच ने दी अहम जानकारी