RR vs RCB : राजस्थान रॉयल्स ने आखिर क्यों पहनी है पिंक जर्सी? कारण जान आप भी करेंगे सलाम

RR vs RCB : राजस्थान रॉयल्स की टीम आज ऑल पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. तो आइए आपको इसके पीछे की सराहनीय वजह के बारे में बताते हैं...

RR vs RCB : राजस्थान रॉयल्स की टीम आज ऑल पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. तो आइए आपको इसके पीछे की सराहनीय वजह के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rcb vs rr toss update

rcb vs rr toss update( Photo Credit : Social Media)

RR vs RCB : 6 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जंग होनी है. इस मैच में जब टॉस के लिए कप्तान संजू सैमसन मैदान पर आए, तो वह नए अवतार में नजर आए. असल में, इस मैच में राजस्थान की टीम स्पेशल ऑल पिंक जर्सी में उतर रही है. इसका ऐलान फ्रेंचाइजी ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए कर दिया था. मगर, क्या आप जानते हैं कि आखिर राजस्थान की टीम बदली हुई जर्सी से क्या बताना चाहती है?

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स की शानदार मुहीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ऑल पिंक जर्सी में उतर रही है. पूरी टीम कस्टमाइज किट पहनकर मैदान पर उतरेगी, जिस पर सम्मान के प्रतीक के रूप में रॉयल राजस्थान फाउंडेशन की कुछ महिला लाभार्थियों के नाम लिखे हैं आरआरएफ रॉयल्स फ्रेंचाइजी की सामाजिक इक्विटी शाखा है. रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने यह भी घोषणा की है कि ऑल पिंक जर्सियों की बिक्री से होने वाली सारी आय RRF को दान कर दी जाएगी. इसके अलावा, मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए फाउंडेशन को 100 का डोनेट किया जाएगा.

मैच से पहले, घरेलू महिला राजस्थानी सांस्कृतिक कलाकार और मनोरंजनकर्ताओं ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रदर्शन किया. एक राजस्थानी रेत कलाकार सौर पैनल के नेतृत्व वाली रेत कला तैयार किया गया. इसके अलावा, राजस्थान से जीवन के सभी क्षेत्रों की प्रेरणादायक महिलाओं के साथ-साथ RRF की महिला लाभार्थी भी उपस्थित रहेंगी. स्टेडियम के परिसर के बाहर ऑगमेंटेड रियलिटी प्लेयर बूथ स्थापित किए गए हैं.

कैप्टन फाफ डु प्लेसिस को दिया गया लैंप

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से पहले जब टॉस हुआ. तब संजय मांजरेकर ने राजस्थान की इस सराहनीय पहल के बारे में सभी को बताया. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और फाफ डु प्लेसिस को सोलर लैंप दिए गए.

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi indian-premier-league-2024 ipl-news-in-hindi rcb-vs-rr rr-vs-rcb indian premier league Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Pink jersey royal challengers Bangalore vs Rajasthan Royals irat kohli next m
      
Advertisment