IPL 2023 में लगी सबसे ज्यादा फिफ्टी, अब 2024 में गिरेंगे विकेट्स, क्योंकि..

IPL 2023 Most Fifty: आईपीएल 2023 में इस बार बराबरी का मुकाबला देखने को मिला.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 was good for batsman but in ipl 2024 bowlers will rock

ipl 2024 was good for batsman but in ipl 2024 bowlers will rock( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 Most Fifty: आईपीएल 2023 में इस बार बराबरी का मुकाबला देखने को मिला. मुकाबला मतलब गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच. गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने भी इस सीजन खूब रन बनाए. इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के भी देखने को मिले. 1000 से ऊपर छक्के आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों ने लगाए थे. आपको बताते हैं आईपीएल 2023 के इस सीजन में वह तीन कौन से बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से सबसे ज्यादा 50 आए हैं. फैंस को इस बराबरी के मुकाबले से ज्यादा मजे आए.

Advertisment

फाफ डु प्लेसिस

सबसे पहले नंबर पर हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस. फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. 14 मैचों में 730 रन बनाए और इनकी बल्ले से 8 अर्धशतक निकले, जोकि सभी बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. हालांकि टीम जीत नहीं सकी.

ये भी पढ़ें : फिल्मों में एक्टिंग करेंगे एमएस धोनी? WIFE साक्षी का बयान कर देगा आपको खुश

डेविड वॉर्नर

डुप्लेसिस के बाद बारी आती है दूसरे नंबर पर मौजूद डेविड वार्नर की. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने हालांकि कप्तानी में तो कुछ कमाल नहीं किया लेकिन बल्लेबाजी से टीम को काफी हद तक आगे ले गए. लेकिन कहते हैं ना क्रिकेट एक टीम गेम है. जब तक पूरी टीम नहीं चलेगी तब तक आप लीग में जीत हासिल नहीं कर सकते. ऐसा ही कुछ दिल्ली के साथ इस सीजन में हुआ. डेविड वार्नर के बल्ले से 14 मैचों में 516 रन निकले और उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए.

विराट कोहली

बल्लेबाजों का जिक्र हो रहा हो उसमें विराट कोहली का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने इस सीजन अपनी खराब फॉर्म को तोड़ते हुए बल्ले से कमाल कर दिया. कोहली ने 14 मैचों में 639 रन बनाए और टीम के लिए 6 अर्धशतक जड़े. हालांकि कोहली की टीम एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी से दूर रह गए.

अब आईपीएल 2024 का क्या

आईपीएल 2024 की बात करें तो बीसीसीआई कुछ नियमों में बदलाव कर सकती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकती है. यानी फायदा गेंदबाजों को मिलना लाजमी है. तो कह सकते हैं कि आईपीएल 2024 में गेंदबाजों की मौज ही मौज है.

Source : Sports Desk

ipl mini auction ipl mini auction date ipl mini latest update what is ipl mini ipl-2023 ipl mini auction rules ipl mini auction players list
      
Advertisment