/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/12/lsg-vs-dc-95.jpg)
ipl 2024 updated points table( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 Updatd Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. शनिवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. लगातार 2 मैच हारने के बाद दिल्ली ने लखनऊ को हराकर जीत दर्ज की. ये आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 था. इसके खत्म होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में खेले गए 26 मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल का क्या हाल है...
चौथे नंबर पर पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को प्वॉइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ है. असल में आईपीएल 2024 में अब तक लखनऊ ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस हार के बाद LSG 8 6 अंकों के साथ नंबर-3 से चौथे स्थान पर खिसक गई है. वहीं, टॉप-4 की बात करें, तो अभी भी 4 जीत और 8 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. जबकि पहले LSG तीसरे नंबर पर थी. ऐसे में बिना खेले ही चेन्नई को फायदा हुआ है और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
दिल्ली कैपिटल्स को एक स्थान का हुआ फायदा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 2 मैच हार चुकी थी, लेकिन इकाना स्टेडियम में ऋषभ पंत एंड कंपनी ने वापसी की और जीत दर्ज की. इस जीत ने दिल्ली की स्थिति को प्वॉइंट्स टेबल में बेहतर कर दिया है. जी हां, टीम अब 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि वह पहले 10वें पायदान पर थी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम सबसे आखिर यानि 2 अंक के साथ सबसे आखिर यानि 10वें नंबर पर पहुंच गई है. एकमात्र आरसीबी ही फिलहाल आईपीएल 2024 में ऐसी टीम है, जिसने सिर्फ एक मैच जीता है. सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक के साथ 5वें स्थान पर, गुजरात टायंट्स 6 अंक के साथ 6वें स्थान पर, मुंबई इंडियंस 4 अंक लेकर 7वें और पंजाब किंग्स 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर है.
Source : Sports Desk