Advertisment

Travis Head : शतक लगाकर शांत क्यों हो जाते हैं टेविस हेड, इस शख्स को हर शतक पर करते हैं याद

Travis Head Century Celebration : सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के सेंचुरी सेलिब्रेशन के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं, तो आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
travis head century celebration

Travis Head Century Celebration( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Travis Head Century Celebration : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस वक्त आईपीएल में तहलका मचा रखा है. ये बल्लेबाज जब मैदान पर उतरता है, तो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को जमकर एंटरटेन करता है. शनिवार को हेड ने एक बार फिर आतिशी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं, RCB के खिलाफ हेड ने सिर्फ 39 गेंदों पर शतक लगा दिया था. मगर, आपने देखा होगा कि हेड शतक चीखते-चिल्लाते नहीं हैं बल्कि बहुत ही शांत अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. इसके पीछे की वजह जानकर आप एक बार फिर हेड के फैन हो जाएंगे...

ट्रेविस हेड का शतक सेलिब्रेशन क्यों है सबसे अलग?

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड जितने आक्रामक बल्लेबाज हैं, उतने ही वह असल जिंदगी में गंभीर व्यक्तित्व के इंसान हैं. आपने अक्सर लोगों को शतक लगाकर अग्रेशन दिखाते देखा होगा. मगर, यहां हेड तो सेंचुरी लगाने के बाद अपने बैट को हेलमेट पहना कर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. कई लोगों के मन में सवाल था कि ये आखिर कैसा सेलिब्रेशन का तरीका है?

जब ट्रेविस हेड से उनसे इस शतक के सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, कुछ साल पहले उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक फिलिप ह्यूज की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी. तब से हेड के बल्ले से जब भी शतक लगता है, वो फिलिप ह्यूज को एक शहीद की तरह सम्मानित करते हैं. आपको बता दें, ट्रेविस हेड ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना सबसे पहला शतक लगाया था. उन्होंने उस शतकीय पारी को भी फिलिप ह्यूज को समर्पित किया था.

2014 में हुआ था हादसा

25 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट, जिसका नाम शेफील्ड शील्ड है, उसमें फिलिप ह्यूज के साथ हादसा हुआ था. साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे फिलिप ह्यूज को न्यू साउथ वेल्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे शॉन एबट की बाउंसर हेलमेट पर लगी थी. ह्यूज उस समय खड़े-खड़े ही मैदान पर गिर गए थे. आनन-फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिर इलाज के दौरान 27 नवंबर, 2014 को उनका निधन हो गया. उस हादसे ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. 

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl-news-in-hindi IPL 2024 ट्रेविस हेड शतक सेलिब्रेशन ट्रेविस हेड Travis Head travis head srh cricket news in hindi travis head phillip hughes travis head 39 balls century Travis Head Century Celebration इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment
Advertisment
Advertisment