Advertisment

IPL 2024: इंडिया के विश्व कप जीतते ही, फायदा होगा आईपीएल को, जानें कैसे

IPL 2024: विश्व कप 2023 से करोड़ों फैंस के साथ आईपीएल 2024 को भी उम्मीदें होेगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 team india have to win world cup 2023 for ipl next sesson

ipl 2024 team india have to win world cup 2023 for ipl next sesson( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2023 इतना हिट साबित रहा कि अभी से आईपीएल 2024 की बातें शुरू हो गईं हैं. बातें इसलिए भी सभी जानना चाहते हैं कि धोनी क्या अगला सीजन खेलने जा रहे हैं या फिर नहीं. जिस तरह से धोनी ने फाइनल के मुकाबले में कहा कि वो फैंस के प्यार के लिए एक सीजन और खेलेंगे तो करोड़ों फैंस में जान सी आ गई. हालांकि धोनी की फिटनेस को देखते हुए ये मुश्किल ही लग रहा है. फिर भी माही कैसे अपने आप को एक साल में फिट रख पाते हैं, ये देखने वाली बात रहती है. 

इसलिए रहा आईपीएल 2023 हिट

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इसलिए भी हिट रहा क्योंकि कोरोना के बाद पहली बार भारत के सभी मैदानों पर मैच हो रहे थे. इस बात का इंतजार फैंस पिछले 2 साल से कर रहे थे. इसका मौका उन्हें इस सीजन मिला. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीसीसीआई नई प्लानिंग के साथ उतर सकती है. जिस तरह से बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए कई नए नियम बनाए, वैसे ही वो 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए कर सकती है. साथ में वो 2 नई टीमें कौन सी होंगी ये भी इस साल के आखिर तक पता चल ही जाएगा. 

ये भी पढ़ें : हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलती है विराट-रोहित से ज्यादा सैलरी, BCCI दिल खोलकर लुटाता है पैसे

विश्व कप की जीत तोहफा हो सकती है आईपीएल 2024 के लिए

इसके साथ में एक बात और है कि अगर भारत इस साल होने वाले विश्व कप को अपने नाम कर लेता है तो आईपीएल 2024 का हिट होना तय है. क्योंकि अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की हार की वजह से कहीं ना कहीं आईपीएल के लिए नेगेटिन माहौल बन रहा है. इसलिए विश्व कप की जीत से आईपीएल 2024 के हिट होने का रास्ता खुल जाएगा. साथ में बीसीसीआई के लिए कमाई भी खूब हो सकती है. उम्मीद करते हैं कि विश्व कप की जीत के साथ भारतीय टीम पिछले 10 साल का इंतजार जल्द ही पूरा करे. धोनी के बाद रोहित 50 ओवर का विश्व कप अपने नाम करें.

dhoni will play ipl 2024 IPL 2024 ipl-updates ipl-news IPL Latest Updates ipl-2023 IPL 2024 Start Date
Advertisment
Advertisment
Advertisment