IPL 2024 : 'विराट अकेले कितना करेंगे', RCB की हार पर भड़के सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar On Virat Kohli : आईपीएल 2024 में विराट कोहली के पास ऑरेन्ज कैप है, वह लगातार रन बना रहे हैं. KKR के खिलाफ भी उन्होंने रन बनाए, लेकिन RCB को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद गावस्कर टीम से नाराज दिखे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar On Virat Kohli

Sunil Gavaskar On Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Sunil Gavaskar On Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने नाबाद 83 रन की पारी खेलकर RCB को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन, उनकी ये पारी बेकार गई और RCB को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली की पारी पर प्रतिक्रिया दी. आइए आपको बताते हैं गावस्कर ने क्या-क्या कहा...

Advertisment

क्या बोले Sunil Gavaskar?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार रात KKR के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में सधी हुई पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. विराट ओपनिंग के लिए आए और क्रीज पर डटे रहे, लेकिन दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे. नतीजा ये रहा कि कोहली की 83 रन की पारी के बावजूद RCB 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई और केकेआर ने आसानी से 17वें ओवर में ही लक्ष्य को चेज कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया. RCB की हार को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, "आप मुझे बताइए आखिर विराट कोहली अकेले कितना करेंगे? किसी को उनका साथ देना चाहिए था, अगर आज उनका कोई साथ देता, तो वह जरूर 83 की बजाए 120 रन बनाते. यह टीम स्पोर्ट्स है, कोई सिंगल इंसान वाला गेम नहीं. उसे आज कोई सपोर्ट नहीं मिला."

विराट कोहली ने रचा इतिहास

2008 से ही चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB का होम ग्राउंड है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा माइलस्टोन बना लिया है. असल में, T20 क्रिकेट में एक स्टेडियम में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3276 रन बनाए हैं. कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 99 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.75 की स्ट्राइक रेट से 3276 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 25 अर्धशतक भी निकले हैं. आपको बता दें, 11वें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में 2238 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने छक्कों की बारिश कर तोड़ा 'महारिकॉर्ड', क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स सब रह गए पीछे

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 IPL NEWS HINDI IPL 2024 आईपीएल ipl-news-in-hindi ipl-updates चिन्नास्वामी स्टेडियम m chinnaswamy stadium ipl indian-premier-league-2024 indian premier league Virat Kohli इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment