SRH vs MI: पहली जीत के इरादे से उतरी मुंबई और हैदराबाद की टीम, कौन मारेगा बाजी?

IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में अपने घर पर पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आई हैं.

IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में अपने घर पर पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आई हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs MI IPL 2024

SRH vs MI( Photo Credit : Social Media)

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Match Preview : आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार (27 मार्च) को खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को दोनों ही टीमों को आईपीएल के अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. अब मुंबई और हैदराबाद की टीम अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.  

Advertisment

मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत हमेशा की तरह इस बार भी अच्छी नहीं रही. टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम ने 168 रन बनाए थे. जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो अच्छी हुई, लेकिन आखिरी में टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई. मुंबई को एक समय 36 दिन पर 48 रन की जरूरत थी और उसके 7 विकेट बचे हुए थे, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में आखिरी की ओवरों में गुजरात ने पूरा मैच को पलट दिया और 6 रन से रोमांचक जीत हासिल. ऐसे में हार्दिक पांड्या की नजर टीम को जीत दिलाने की होगी.

SRH ने आखिरी गेंद पर हारा था मैच 

वहीं पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को भी पहले मैच में हार का सामना करन पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच SRH की टीम जीत के करीब थी, लेकिन हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद टीम पूरी तरह बिखर गई और आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब सनराइजर्स अपने घर पर मुंबई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने से इरादे से उतरेगी.

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन.

Rohit Sharma hardik pandya sports hindi news cricket hindi news mumbai-indians sunrisers-hyderabad IPL 2024 SRH vs MI SRH vs MI match preview
      
Advertisment