/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/01/rohitsharmanews-81.jpg)
rohit sharma news( Photo Credit : Social Media)
Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. जब से हिटमैन से लेकर मुंबई ने टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है. तब से फैंस हार्दिक से भी नाराज हैं और उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वहीं, रोहित - रोहित के नारे लगाते दिखते हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक फैन वानखेड़े स्टेडियम की सिक्योरिटी को ताक पर रखकर अंदर घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
LIVE मैच में घुसा फैन
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस अपना तीसरा मैच घरेलू मैदान यानि वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरी. जहां, उनके सामने थे राजस्थान के रजवाड़े. इस मैच में रोहित शर्मा का एक जबरा फैन उनसे मिलने के लिए सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया. जी हां, जब मुंबई फील्डिंग कर रही थी, तभी एक शख्स तेजी से दौड़कर मैदान में घुस आया, जिसे अपने करीब देखकर रोहित शर्मा भी डर गए.
A fan entered into the ground & hugged Rohit Sharma in Wankhede...!!!!pic.twitter.com/tWDVtfQYmD
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2024
हालांकि, फिर उन्होंने उस शख्स से हाथ मिलाया और उसे गले भी लगाया. इसके बाद ये फैन ईशान किशन की तरफ गया. ईशान ने भी उसे गले लगाया... सफेद टी-शर्ट और नीली जींस पहने उस फैन ने खुद ही दोनों हाथ ऊपर उठाकर मैदान से बाहर की ओर दौड़ लगा दी और इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी उसे पकड़ लिया. मगर, उस शख्स के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
मुंबई को मिली हार
आईपीएल 2024 में अब तक मुंबई इंडियंस अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी मुंबई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की टीम ने 125/9 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
रोहित शर्मा की बात करें, तो वह इस मैच में बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही आउट हो गए. ये 17वां मौका रहा, जब रोहित बिना खाता खोले ही आईपीएल में विकेट गंवा बैठे. इसी के साथ इस मामले में रोहित ने दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली है.
Source : Sports Desk