RCB vs KKR Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. शुक्रवार रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए मुकाबले को KKR ने 7 विकेट से जीता. इसी के साथ टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है. तो आइए आपको बताते हैं कि IPL 2024 के 10 मैच खेले जाने के बाद प्वॉइंट्स टेबल का क्या हाल है... किस टीम का इसपर राज है...
KKR टॉप-2 में शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने ना केवल एक शानदार जीत दर्ज की है. बल्कि 2 अंक हासिल कर अंक तालिका में भी लंबी छलांग लगाई है. इस मैच से पहले KKR चौथे स्थान पर थी, जबकि अब ये टीम लगातार दूसरी जीत के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, अभी भी नंबर-1 पर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का राज है. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं और 4 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. इन दोनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स भी अब तक खेले गए 2 मैचों को जीत 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.
RCB को वापसी की दरकार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये IPL 2024 की दूसरी हार है. अब तक इस टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में हार का सामना किया है. ऐसे में 2 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर है. ऐसे में अब यदि बोल्ड आर्मी जल्द ही वापसी नहीं करती, तो आगे उनके लिए टूर्नामेंट मुश्किल हो जाएगा. वहीं, अभी तक 3 टीमें अपना खाता भी नहीं खोल पाई हैं. जी हां, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस खेले गए दोनों ही मैच हार गई है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 1 मैच खेला है और वह उसे हार गई. इस तरह ये तीनों टीमें अभी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने छक्कों की बारिश कर तोड़ा 'महारिकॉर्ड', क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स सब रह गए पीछे
Source : Sports Desk