IPL 2024: RCB की नजर पहली ट्रॉफी पर, ये खिलाड़ी होंगे रिटेन और रिलीज!

IPL 2024: RCB की नजर पहली ट्रॉफी पर, ये खिलाड़ी होंगे रिटेन और रिलीज! देखिए आईपीएल 2024 शुरू होने में तो अभी समय बाकी है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2024 rcb retain and release players in coming season

ipl 2024 rcb retain and release players in coming season( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024: RCB की नजर पहली ट्रॉफी पर, ये खिलाड़ी होंगे रिटेन और रिलीज! देखिए आईपीएल 2024 शुरू होने में तो अभी समय बाकी है. लेकिन इससे पहले ही टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरु कर दिया है. टीमें ऐसे खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए रखीं हैं जो आने वाले सीजन में उन्हें ट्रॉफी जीता सकते हैं. अगर बात करें आरसीबी की तो टीम ने सोच लिया है कि इस बार का आईपीएल किसी भी हालत में अपने नाम करना है. तो चलिए बताते हैं आपको आरसीबी की प्लानिंग के बारे में.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग

ये हो सकते हैं रिटेन प्लेयर्स

पहले हम बात करते हैं कि आरसीबी किन प्लेयर्स को अपने साथ रिटेन कर सकती है. जो इस बार कमाल का खेल दिखाकर पहली ट्रॉफी आईपीएल के इतिहास में दिला सकते हैं.  

  • फाफ डुप्लेसिस, एम लोमरोर, विराट कोहली, मैक्सवेल, सुयश, डब्ल्यू हसरंगा, एम सिराज.

यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर, CSK को बना चुका है चैंपियन

ये हो सकते हैं रिलीज प्लेयर्स

  • अनुज रावत, एच. पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, एफ. एलन

उम्मीद करते हैं कि टीम के लिए ये खिलाड़ी शानदार काम करके दिखाएंगे. हालांकि कहीं ना कहीं कप्तानी को लेकर टीम की तरफ से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लेकिन कोहली, फाफ की जोड़ी टीम के लिए संजीवली बूटी का काम करेगी. पिछले सीजन भी हमने देखा था कि दोनो ही खिलाड़ी अपने दम पर टीम को आगे ले जाने में सफल रहे थे. पर टीम को फिर भी एबी की याद जरूर आई थी. इस सीजन यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) में हो सकता है कि एबी किसी और रोल में टीम के साथ नजर आएं.

Source : Sports Desk

IPL 2024 ipl-updates indian premier league updates indian premier league news indian-premier-league-2024 indian premier league
      
Advertisment