IPL 2024 : नए नाम और नई जर्सी के साथ उतरेगी RCB, क्या चेपॉक में जीत पाएगी बोल्ड आर्मी?

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ओपनिंग मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इससे पहले आइए आपको चेपॉक स्टेडियम में RCB के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
csk vs rcb ipl 2024

csk vs rcb ipl 2024( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : इंतजार खत्म होने को है और थोड़ी ही देर में शुरू हो जाएगा आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. चेपॉक स्टेडियम में किसी भी टीम के लिए CSK को हराना बहुत ही मुश्किल है. RCB की बात करें, तो इस टीम ने तो चेपॉक में पिछले 16 सालों में सिर्फ एक ही मैच जीता है. मगर, इस बार टीम नई जर्सी, नए नाम के साथ आ रही है और जीत की दावेदारी पेश करती नजर आएगी...

Advertisment

RCB ने बदला नाम और जर्सी

आईपीएल 2024 से कुछ ही दिन पहले यानि 19 मार्च को RCB ने अनबॉक्स इवेंट आयोजित किया था, जिसमें टीम को ना केवल नया नाम मिला. बल्कि इस बार टीम नई जर्सी पहनकर खेलती दिखाई देगी. RCB को पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से जाना जाता था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में विराट कोहली की टीम को 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' के नाम से जाना जाएगा. यदि RCB की जर्सी की बात करें, तो इनकी टीम जर्सी का कॉम्बिनेशन लाल और काले रंग का था, लेकिन अब जर्सी पर काले की जगह नीला रंग कर दिया गया है.

CSK vs RCB मैच में किसका पलड़ा होगा भारी?

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला जाएगा. CSK vs RCB के बीच होने वाले पहले मैच में कहीं ना कहीं चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है. इसके अलावा दोनों टीमों के हेड टू हेड पर गौर करें, तो 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 मैच आरसीबी ने जीते हैं, तो 20 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. 1 मैच बिना रिजल्ट रहा है. 

चेपाक स्टेडियम में RCB vs CSK के बीच 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 बार आरसीबी को हार मिली है और सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल की. जी हां, 2008 यानि 16 साल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में पहली व आखिरी बार CSK को हराया था. इसके बाद से जब-जब CSK vs RCB मैच हुए, तब-तब चेपाक में बैंगलोर को हार मिली. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : 1 रन बनाते ही विराट कोहली करेंगे बड़ा कारनामा, CSK के खिलाफ बनाएंगे महारिकॉर्ड

Source : Sports Desk

rcb record in chepauk लोकसभा चुनाव 2024 IPL NEWS HINDI IPL 2024 आईपीएल ipl-news-in-hindi royal-challengers-bangalore cricket news in hindi sports news in hindi ipl ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग rcb vs csk चेन्नई सुपर किंग्स
      
Advertisment