PBKS vs SRH : तीसरी जीत की ताक में पंजाब और हैदराबाद, दोनों में एक-एक बदलाव तय !

PBKS vs SRH Playing 11 and Dream11 : चंड़ीगढ़ में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव हो सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS vs SRH Playing 11 and Dream11

PBKS vs SRH Playing 11 and Dream11( Photo Credit : Social Media)

PBKS vs SRH Playing 11 and Dream11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंड़ीगढ़ में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में 4-4 मैच खेले हैं, जिसमें 2-2 जीत दर्ज की हैं. ऐसे में अब दोनों ही टीमें अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ उतरकर तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी. तो आइए इस मैच से पहले बताते हैं कि इनकी प्लेइंग 11 टीम क्या हो सकती है?

Advertisment

एक-एक बदलाव है संभव

एसआरएच के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में लियाम लिविंगस्टोन के खेलने पर अपनी तस्वीर साफ नहीं है. अब यदि लियाम की वापसी होती है, तो सिकंदर रजा को बाहर बैठाया जा सकता है. वहीं हैदराबाद की बात करें, तो मयंक अग्रवाल की वापसी देखने को मिल सकती है. यदि वह लौटते हैं, तो नितीश रेडडी को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पीबीकेएस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा.

इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शदीप सिंह.

एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे.

इम्पैक्ट प्लेयर : जयदेव उनादकट.

PBKS vs SRH हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज तक 21 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 14 मुकाबले हैदराबाद ने जीते हैं और 7 मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है. वैसे हेड टू हेड देखकर तो ऐसा लग रहा है कि हैदराबाद का पलड़ा भारी रहने वाला है. मगर, पंजाब को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि पंजाब अपने घर पर खेलने वाली है. 

ऐसे हैं दोनों टीमों के स्क्वाड

पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेन्द्र यादव, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह.

Source : Sports Desk

SRH vs PBKS match prediction ipl-news-in-hindi IPL 2024 Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad in SRH vs PBKS playing xi cricket news in hindi sports news in hindi ipl 2024 update in hindi ipl PBKS vs SRH Playing 11 and Dream11 Sunrisers Hyderabad Playing XI
      
Advertisment