New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/05/pbksvscsktossupdate-40.jpg)
pbks vs csk toss report ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
pbks vs csk toss report ( Photo Credit : Social Media)
PBKS vs CSK Toss Update : आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सबसे खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसके लिए जब टॉस का सिक्का उछला, तो पंजाब के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
टॉस जीतकर सैम करन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने बताया कि वह सेम टीम के साथ ही मैदान पर उतर रहे हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है. फिज की जगह मिचेल सैंटनर शामिल हुए हैं.
कैसी रहेगी धर्मशाला की पिच?
पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला में है. ऐसे में चेन्नई के साथ होने वाला मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब अगर HPCA स्टेडियम की पिच की बात करें, तो इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. मगर, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देते हैं. जिससे चेजिंग मुश्किल हो जाती है.
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL elect to bowl first against @ChennaiIPL
Follow the Match ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/ilFcGVDc8Q
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. इस तरह कुछ हद तक चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन पंजाब को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब के लिए सभी मुकाबले अहम हैं.
ऐसी है आज के मैच की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विधाथ कवरप्पा, ऋषि धवन
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : समीर रिजवी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी
Source : Sports Desk