IPL 2024 इस दिन होगा शुरू, दिखेगा नया अंदाज, जानें बीसीसीआई की प्लानिंग

IPL 2024 Start Date: आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी बोर्ड विश्व कप 2023 के आयोजन में लगा हुआ है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 on this day next season will start bcci plan csk vs gt

ipl 2024 on this day next season will start bcci plan csk vs gt( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Start Date: आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी बोर्ड विश्व कप 2023 के आयोजन में लगा हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन हो जाएगा. जिसके बाद से सभी टीमें अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर देंगी. लेकिन अभी आईपीएल 2024 शुरू होने में कम से कम 8 महीने है. लेकिन आप जानते ही हैं कि आईपीएल का क्रेज फैंस के बीच में अलग ही लेवल का है. इसलिए फैंस अभी से आईपीएल 2024 के लिए सर्च करना शुरू कर दिए हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह

ये सवाल सबसे ज्यादा हो रहा है सर्च

गूगल की बात करें तो इस समय आईपीएल 2024 के शुरू होने की तारीख के बारे में जाना जा रहा है. हर आईपीएल फैंस यही सर्च कर रहा है कि आईपीएल 2024 कब शुरू हो रहा है. हालांकि अभी तक आईपीएल या फिर बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इसलिए पुख्ता जानकारी फैंस को नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !

इस दिन शुरू होना है आईपीएल 2024!

बीसीसीआई के अंदर से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 29 से ये लीग शुरू हो सकती है. हालांकि अभी ये शुरूआती जानकारी है. लेकिन सब कुछ ठीक रहता है को इस दिन से भारत के त्यौहार की शुरूआत होती हुई दिख सकती है. आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई कुछ बदलाव कर सकता है. जिसमें पॉवरप्ले से लेकर फ्री हिट के नियम शामिल है.  देखने वाली बात रहती है कि नए नियम आईपीएल 2024 को हिट करा पाएंगे या फिर नहीं. आईपीएल 2023 में नए नियम काफी फाएदेमंद रहे थे.

Source : Sports Desk

ipl mini auction ipl mini auction date IPL 2024 ipl mini latest update what is ipl mini ipl mini auction rules ipl mini auction players list
      
Advertisment